वो काटा कात्यायनी डॉ पूर्णिमा शर्मा
कात्यायनी डॉ पूर्णिमा शर्मा कात्यायनी डॉ पूर्णिमा शर्मा
960 subscribers
52 views
4

 Published On Jan 14, 2024

नेज़ों का मेला शुरू होने जा रहा था… ये दिन तो चारू और नीना के लिए बड़े ख़ास होते थे | इस मेले में पतंगबाज़ी के Competition हुआ करते थे… चारु भी इनमें हिस्सा लेती थी… नीना और चारु को बड़ा मज़ा आता था ये देखकर कि लड़के चारु की शक्ल देखकर ही घबरा जाते थे… अच्छे अच्छों की पतंग चारु काट दिया करती थी… लड़के अपने मान्झों और सारी चीज़ों को अच्छी तरह तैयार करते थे कि इस बार तो चारु को मज़ा चखाएँगे, पर हर राउंड में चारु ही आगे निकल जाती थी और Prize लेकर घर लौटती थी… नीना घर आकर माँ पापा और चाची को मेले के सारे किस्से मज़े लेकर सुनाया करती थी… प्रस्तुत है मकर संक्रान्ति के अवसर पर मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ हमारी अपनी एक सखी के जीवन की सत्य घटना पर आधारित कथा – अन्त में थोड़े से परिवर्तन के साथ… वो काटा… कात्यायनी

show more

Share/Embed