Bareilly News | बरेली में चप्पे-चप्पे पर Police । इतनी कड़ी निगरानी में क्यों निकाला गया जुलूस
Amrit Vichar Amrit Vichar
135K subscribers
8,187 views
225

 Published On Oct 15, 2024

#bareilly #bareillynews #barelvi
अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में ग्यारहवीं शरीफ पर बड़े पीर, शेख़ अब्दुल क़ादिर जिलानी, जिन्हें ग़ौस-ए-पाक के तौर पर जाना जाता है। उनकी शान में जुलूस-ए-गौसिया निकाला जा रहा है। बरेली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस-फ़ोर्स का पहरा है। डीजे पर सख़्ती से प्रतिबंध और स्थितियों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। दरगाह आलाह हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने परचम कुशाई के साथ जुलूस रवाना किया। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ान, सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में शानो-शौकत के साथ जुलूस निकला है।

अंजुमन गौसो रज़ा और टीटीएस के तत्वाधान में अंजुमने रंग-बिरंगी पोशाक में शामिल हैं। गौस-ए-पाक की सदाए बुलंद करते हुए अकीदतंद आगे बढ़ रहे हैं। जुलूस के आयोजक हाजी शारिक नूरी, मुस्तफ़ा नूरी, अफजलुद्दीन, वामिक रज़ा, ज़मन रज़ा आदि ने मुफ़्ती अहसन मियां और अल्हाज मोहसिन हसन खान की दस्तारबंदी करके, जोरदार इस्तक़बाल किया। मुफ़्ती अहसन मियां ने अंजुमन गौस-ओ-रज़ा परचम कमेटी के सय्यद बिलाल अली को गौसिया परचम सौंपकर जुलूस रवाना किया।

बरेली में जुलूस-ए-मुहम्मद पर गतिरोध के संकट का सामना करने के बाद पुलिस-प्रशासन यहां जुलूस-ए-गौसिया को लेकर बेहद सतर्क है। विवादित मार्गों पर न जाने की पहले ही आम सहमति बन चुकी है। ऐसे रास्तों पर बैरिकेड कर दिया गया है और पुलिस-प्रशासनिक टीमें तैनात है। शहर का जुलूस वाला इलाका, छावनी में तब्दील है। दरगाह के बुजुर्गों की सरपरस्ती में निकाले जाने वाले जुलूस में डीजे को सख़्ती से रोका गया है। इसी कारण, दोपहर में ही यहां से जुलूस रवाना कर दिया गया।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मुफ्ती अजहर रज़ा ने कुरान की तिलावत से जुलूस का आगाज किया। मुफ़्ती बशीर उल क़ादरी व मौलाना जाहिद रज़ा ने गौस-ए-पाक की करामत बयान करते हुए कहा कि शेख अब्दुल कादिर बगदादी ने हमें बताया कि कितनी ही बड़ी मुश्किल आ जाए लेकिन कभी सच और सब्र का दामन नहीं छोड़ना है। अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलना है। जुल्म इस्लाम का हिस्सा नही है इसलिए न तो किसी पर जुल्म करे और न ही जुल्म सहे। नातखवा आज़म तहसीनी ने नात-ओ-मनकबत नज़राना पेश किया। जुलूस रवाना होने से पहले ख़ुसूसी दुआ मुफ़्ती अहसन मिया ने की। जुलूस का संचालन मुस्तफ़ा नूरी कर रहे हैं।

सबसे आगे अंजुमन ताजुशशरिया की फ़ौज व अंजुमन गौस ओ रज़ा चल रही है।। जुलूस अपने पुराने रास्तों, सैलानी रज़ा चौक, मुन्ना खान का नीम, साजन पैलेस, जगतपुर के रास्ते वापिस काकर टोला से होता हुआ दरगाह शाहदाना वली पर हाज़िरी देकर देर रात सैलानी रज़ा चौक पर खत्म होगा। रास्तों में जगह जगह फूलों से जुलूस का स्वागत किया जा रहा है। अकीदतमंदों के लिए लंगर आम हैं।

#bareillysharif #bareillydm #bareillykitefighting #bareillytodaynews #bareillyupdate #bareillybulletin #bareillysharif #dargah #dargahalahazrat #dargahsharif #alahazrat #alahazrat #alahazratnaat #gauspak #juloos #


इसी तरह की तमाम खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और बेल आइकॉन को दबा दीजिये जिससे आप तक फौरन खबरें पहुंच सके.


Visit Amritvichar Website: https://amritvichar.com/
Subscribe Amritvichar Youtube channel:    / amritvichar  
Like Amritvichar on Facebook:   / amritvicharnews  
Follow Amritvichar on Twitter: https://twitter.com/home
Follow Amritvichar on Instagram:   / amritvichar  
For advertisements e-mail us at: [email protected]


#amritvichar #amritvicharlatestnews #amritvicharvideonews #amritvicharnewsbareilly

show more

Share/Embed