वेज थाली रेसीपी आज लंच में बनाई सबसे टेस्टी थाली ll sudh desi khana ll
Meema home cooking Meema home cooking
121 subscribers
22 views
0

 Published On Sep 22, 2024

Karela sabzi ingredients: सामग्री:

500 ग्राम करेला
3 प्याज
2 टमाटर
2 हरी मिर्च
1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
1 नींबू
1 टीस्पून तेल
1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
आधा छोटी चम्मच जीरा
1/4 छोटी कलोंजी
आधा छोटी चम्मच सॉफ
¼ छोटी चम्मच मेथी दाना
2 चुटकी हींग
2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा छोटी चम्मच जीरा पाउडर
आधा छोटी चम्मच गरम मासाला
1 छोटी चम्मच भुनी सॉफ का पाउडर
1 छोटी चम्मच आमचूर पाउडर
चुटकी भर कसूरी मेथी
हरा धनिया
नमक स्वाद के अनुसार
How to make Karela sbzi:
विधि
सबसे पहले, करेलों को धोकर काट लें. उन्हें छोटे गोल मीडियम टुकड़ों में काटें और उनके बीच के बीज निकाल दें. फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच नमक को डालें. इसके बाद आधा छोटी चम्मच हल्दी डालें. कड़वापन कम करने के लिए इसमें 1 नींबू के रस को मिला दें. अच्छे से इसे मिक्स करके 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट बाद आप करेले को निचौड़कर उसका सारा रस निकाल दें.

show more

Share/Embed