विकल्पहीन नहीं है दुनिया। किशन पटनायक। स्मृति दिवस
Chadar sanvad Chadar sanvad
632 subscribers
59 views
3

 Published On Streamed live on Sep 27, 2024

किशन पटनायक का समाज-चिन्तन एक कर्मठ और विचारशील भारतीय का चिन्तन है। उनके यहाँ विचार और कर्म के बीच असाधारण सन्तुलन है। उनके चिन्तन में अपने लम्बे सार्वजनिक और जमीनी अनुभव की छाप और आस्वाद है पर कहीं भी उसका बोझ या दिखावा नहीं। वह सच्ची प्रश्नाकुलता से जन्मा है और वे उसे साफ-सुथरे ढंग से सम्प्रेषित कर पाते हैं। यह चिन्तक हमार�� समझ बढ़ाता, हमारी चिन्ताओं को एकाग्र करता और हमें अपनी स्थिति पर फिर से सोचने के लिए प्रेरित करता है। ऐसा कम ही लोग कर पाते हैं। 27 सितंबर 2004 को अंतिम विदाई से पूर्व जीवन के अंतिम तीन दशकों में वह समाजवादी विचारधारा को नये सिरे से एक देशज मॉडल के रूप में गढ़ने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने समाजवादी जन परिषद नामक संगठन बनाया और देशभर में घूम-घूम कर नयी पीढ़ी के कार्यकर्ताओं को इसके अनुरूप तैयार करने में जुटे रहे।

https://streamyard.com/pal/d/64128352...
बहुजन संवाद यूट्यूब ��ैनल को लाइक और शेयर करें। आज ही चैनल को सब्सक्राइब कीजिए, और साथ ही बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन कर दीजिए।

show more

Share/Embed