जिस तन लगिया इश्क कमाल || आचार्य प्रशांत, बाबा बुल्लेशाह पर (2023)
आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant आचार्य प्रशान्त - Acharya Prashant
52.3M subscribers
147,617 views
5.7K

 Published On Jun 23, 2023

आचार्य जी से मिलने व ऑनलाइन सत्रों में भाग लेने के लिए यह फॉर्म भरें: https://acharyaprashant.org/en/enquir...
फॉर्म भरने के बाद जल्द ही संस्था आपसे सम्पर्क करेगी।

ये वीडिओ आचार्य जी की ऑनलाइन उपलब्ध 10,000 निःशुल्क वीडिओज़ में से एक है। ये निःशुल्क वीडिओज़ प्रतिदिन लाखों जीवन बदल रहे हैं। ज़रूरी है कि ये वीडिओज़ करोड़ों, अरबों लोगों तक पहुँचें।

संस्था का काम सबके लिए है। अपने काम को ताकत दें और सच के प्रचार-प्रसार हेतु आर्थिक योगदान करें। आचार्य जी के हाथ मज़बूत करें, साथ आएँ: https://acharyaprashant.org/en/contri...

➖➖➖➖➖➖➖➖

आचार्य प्रशांत के साथ जीवन बदलें:

⚡ डाउनलोड करें Acharya Prashant APP: https://acharyaprashant.org/app?cmId=...

यदि आप आचार्य प्रशांत की बात से और गहराई से जुड़ना चाहते हैं तो Acharya Prashant App आपके लिए ही है। यहाँ हैं निशुल्क, विज्ञापन-मुक्त और विशेष वीडियोज़ जो यूट्यूब पर नहीं डाले जाते। साथ में पोस्टर्स, उक्तियाँ, लेख, और बहुत कुछ!

⚡ गहराई से जीवन व ग्रंथों को समझें: https://acharyaprashant.org/en/course...

यहाँ आप पाएँगे जीवन व अध्यात्म से जुड़े विषयों पर आचार्य जी के 200+ वीडिओ कोर्सेस। यहाँ आपको गीता, उपनिषद व संतवाणी जैसे आध्यात्मिक विषयों के साथ ही निडरता, मोटिवेशन, व्यक्तित्व जैसे सामान्य विषयों को सरल भाषा में समझने का अवसर मिलेगा।

⚡ आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ें: https://acharyaprashant.org/en/books?...

जीवन के हर पहलू को सरलता से समझें। राष्ट्रीय बेस्टसेलिंग सूची में गिनी जाने वाली ये पुस्तकें ईबुक व पेपर्बैक (हार्ड-कॉपी) दोनों संस्करणों में उपलब्ध हैं। आप इन्हें ऐमज़ान व फ्लिपकार्ट आदि से भी ख़रीद सकते हैं।

➖➖➖➖➖➖

⚡ आचार्य प्रशांत कौन हैं?

अध्यात्म की दृष्टि कहेगी कि आचार्य प्रशांत वेदांत मर्मज्ञ हैं, जिन्होंने जनसामान्य में भगवद्गीता, उपनिषदों ऋषियों की बोधवाणी को पुनर्जीवित किया है। उनकी वाणी में आकाश मुखरित होता है।

और सर्वसामान्य की दृष्टि कहेगी कि आचार्य प्रशांत प्रकृति और पशुओं की रक्षा हेतु सक्रिय, युवाओं में प्रकाश तथा ऊर्जा के संचारक, तथा प्रत्येक जीव की भौतिक स्वतंत्रता व आत्यंतिक मुक्ति के लिए संघर्षरत एक ज़मीनी संघर्षकर्ता हैं।

संक्षेप में कहें तो,
आचार्य प्रशांत उस बिंदु का नाम हैं जहाँ धरती आकाश से मिलती है!

आइ.आइ.टी. दिल्ली एवं आइ.आइ.एम अहमदाबाद से शिक्षाप्राप्त आचार्य प्रशांत, एक पूर्व सिविल सेवा अधिकारी भी रह चुके हैं।

उनसे अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ें:

फ़ेसबुक:   / acharya.prashant.advait  
इंस्टाग्राम:   / acharya_prashant_ap  
ट्विटर:   / advait_prashant  

➖➖➖➖➖➖

#acharyaprashant

वीडियो जानकारी: 27.05.23, संत सरिता, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:
जिस तन लगिआ इश्क कमाल, नाचे बेसुर ते बेताल टेक।

दरदमन्द नूं कोई न छेड़े, जिसने आपे दुःख सहेड़े, जम्मणा जीणा मूल उखेड़े, बूझे अपणा आप खिआल ।

जिसने बेस इश्क दा कीता, घुर दरबारों फतवा लीता, जदों हजूरों प्याला पीता, कुछ ना रह्या सवाल जवाब ।

जिसदे अन्दर वस्स्या यार, उठिया यार ओ यार पुकार, ना ओह चाहे राग न तार, एवं बैठा खेडे हाल |

बुल्हिआ शाह नगर सच पाया, झूठा रौला सब्ब मुकाया, सच्चियां कारण सच्च सुणाया, पाया उसदा पाक जमाल ।

जिसे प्रभु से पूर्ण प्रेम हो जाता है, वह आनन्दमय मस्ती में आकर बेसुर और बेताल नाचने लगता है ।

उस वेदना भरे जीव को कोई क्या तंग करेगा, जिसने स्वयं अपने लिए दुःख संजो लिए हैं। दुःखों को वरण करनेवाला जन्म और मरण को उखाड़ फेंकता है, और वह अपनी हस्ती को स्वयं पहचान लेता है।

जिसने प्रभु प्रेम को जीवनधार बना लिया है, उसे स्वयं आदिसत्ता से आदेश प्राप्त होने लगते हैं। जब स्वयं आदिसत्ता के हाथ से प्रेम का प्याला पिया हो तो उस अवस्था में किसी प्रकार की दुविधा के लिए स्थान ही नहीं रहता ।

जिसके हृदय के अन्दर उसका यार बस जाता है, तो वह आपा भूलकर यार-ही- यार पुकार उठता है । जब रोम-रोम में प्रिय की ध्वनि गूंजने लगे तब फिर किसी बाहरी राग अथवा ताल की चाह ही नहीं रह जाती और वह अनायास मिलन-सुख में डूबकर नाचने लगता है।

बुल्लेशाह कहता है कि प्रिय (मुर्शिद) के नगर में ही सच प्राप्त हुआ है। प्रियतम के नगर को देखने के बाद तो संसार के सारे झूठे शोर समाप्त हो जाते हैं। यह परम सत्य मैंने उन लोगों के लिए कहा है जो सच्चे हैं, और जिन्हें उसके परम प्रेममय पवित्र रूप सौन्दर्य का दर्शन हो चुका है।

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

show more

Share/Embed