*जिला स्तरीय पैरा लीगल वालंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
MAHENDRA SAINI MAHENDRA SAINI
1.05K subscribers
137 views
6

 Published On Feb 13, 2019

जिला स्तरीय पैरा लीगल वालंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की ओर से आज दिनांक 13 फरवरी 2019 को अलवर जिले के समस्त पैरा लीगल वालंटियर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बार रूम, कचहरी परिसर, अलवर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के अध्यक्ष महोदय, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री मनोज कुमार व्यास के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण मंच अलवर के अध्यक्ष महोदय श्री बलदेव राम चौधरी, न्यायालय पोक्सो संख्या 1, अलवर के विशिष्ट न्यायाधीश श्री अजय कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती रेणुका सिंह हुड्डा, सहायक कलेक्टर अलवर श्री सुरेंद्र प्रसाद, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अलवर, श्री देवेंद्र विश्नोई, जिला अभिभाषक संघ के सचिव श्री संजीव कारवाल, राजकीय विधि महाविद्यालय अलवर के प्रोफेसर श्री सुंदर सिंह यादव, लोक अभियोजक अलवर श्री विनोद कुमार शर्मा एवं प्रशिक्षक मध्यस्थ अलवर श्री कुलदीप कुमार जैन अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती रेणुका सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी पैरा लीगल वालंटियर को माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनोज कुमार व्यास द्वारा विधिक जानकारी को कैसे आमजन को पहुंचा कर सहायता की जा सकती है, की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। माननीय जिला जज श्री व्यास ने उपस्थित समस्त पीएलवियों को संविधान में मानवता का अधिकार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाते हुए आमजन की समस्या का निवारण करने हेतु प्रशिक्षित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती रेणुका सिंह हुड्डा ने बताया कि जिला जज महोदय के अतिरिक्त प्रशिक्षक के रूप में सहायक कलेक्टर अलवर श्री सुरेंद्र प्रसाद ने प्रशासन के ढांचे एवं कार्यविधि से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।इसके पश्चात अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अलवर श्री देवेंद्र विश्नोई ने पुलिस प्रशासन के द्वारा आमजन के लिए किए जाने वाले कार्य को उन तक पहुंचाने एवं अहम भूमिका को बताते हुए प्रशिक्षित किया। जिला अभिभाषक संघ अलवर के सचिव श्री संजीव कारगवाल ने पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा कार्य संपादन में आ रही कठिनाइयों में बार एसोसिएशन के सहयोग अपेक्षित पाए जाने पर पूर्ण तत्परता से सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। राजकीय विधि महाविद्यालय अलवर के प्रोफेसर श्री सुंदर सिंह यादव ने विधि से संबंधित एक्ट को विस्तारपूर्वक समझाया, जिनमें मुख्यतः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर में नियमित रूप से काम आने वाले एक्ट को विशेष रूप से समझाते हुए प्रशिक्षित किया। लोक अभियोजक अलवर श्री विनोद कुमार शर्मा ने न्यायालय की रोजमर्रा की कार्य विधियों की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षक मध्यस्थ अलवर श्री कुलदीप कुमार जैन अधिवक्ता ने दो पक्षों में विवाद को शीघ्र निपटाने वाली मध्यस्था प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया, जिनमें उनके द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मध्यस्थ प्रक्रिया की लघु फिल्म को प्रदर्शित करते हुए प्रशिक्षित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती रेणुका सिंह हुड्डा ने पैरा लीगल वालंटियर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों की पहुंच धरातल तक बढ़ाने एवं उन स्कीमों पर कार्य संपादन को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया। श्रीमती हुड्डा ने उपस्थित पीएलवियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों की उपयोगिता वृहद स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा कर भी बढ़ाई जा सकती है।
अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की सचिव महोदय द्वारा अलवर जिले के समस्त पैरा लीगल वालंटियर्स का जिला स्तरीय पैरा लीगल वालंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
Plv. Mahendra Kumar saini

show more

Share/Embed