मध्यम वृत्ति योग अभ्यास सप्ताह 7। WEEK 7 OF INTERMEDIATE SERIES IN HINDI
YogRiti YogRiti
105K subscribers
7,777 views
265

 Published On Feb 12, 2021

आप मुझसे इन्स्टग्रैम पे भी कनेक्ट कर सकते हैं:
  / prakash.shristi  

===================================
यह हमारे मध्यम वृत्ति योग अभ्यास का सातवाँ सप्ताह है।
इस योग का आप सप्ताह में 4-5 बार अभ्यास करेंगे। ऐसा करने से शरीर में काफ़ी मज़बूती आएगी और आप अगले सप्ताह के लिए तैयार हो पाएँगे

आज के अभ्यास की शुरुआत हम विन्यास A और B से शुरू करेंगे। लेकिन इस विन्यास हो हम कुछ अलग ढंग से करेंगे। हम उत्कटासन में अपने शरीर को थोड़ा घुमाएँगे। परिव्रत्ता उत्कटासन का अभ्यास करेंगे और साथ साथ वीर भद्रासन में बंध लगाएँगे।

बंध बहुत बेहतरीन तरीक़ा होता है आपके कंधों को लचीलापन देने के लिए। उसके बाद हम त्रिकोण आसन , अंजनेयासन का भी अभ्यास करेंगे।

इस तरह के अभ्यास में आप आराम से कर सकते हैं। ध्यान अपने सांसो पे देना है और शरीर को रिलैक्स रखना है। मैं आपको कई तरह के एक आसान को करना सिखाऊँगी जिससे कि हर कोई कर सके ।

बहुत शुभकामनाएँ
सृष्टि

===========================================
नीचे दिए गाए प्लेलिस्ट ज़रूर देखे

स्वस्थ सम्बंध बातें
   • Playlist  

21 दिन का शुरुआती अभ्यास
   • शुरुआती अभ्यासार्थियों के लिये 21 दिन...  

60 मिनट का योगा अभ्यास | शुरुआती अभ्यासार्थीयों के लिए
   • 60 MINUTES YOGA PRACTICE  | 60 मिनट क...  

30 मिनट का योग अभ्यास
   • हठ योग ।BEGINNERS TO INTERMEDIATE  

प्राणायाम सीखे
   • PRANAYAMA | प्राणायाम  

show more

Share/Embed