कानपुर में निकले माता के जवारे, दिखी शक्ति और भक्ति |
JanExpress Fighter Ji Kahin JanExpress Fighter Ji Kahin
34.3K subscribers
21,242 views
195

 Published On Apr 9, 2022

चैत्र के #नवरात्र में माता के भक्तों में अपार श्रद्धा और #भक्ति देखने को मिलती है जगह-जगह मंदिरों पर माता के नाम के जयकारे सुनाई देते हैं तथा माता के श्रद्धालुओं में अप्रिय श्रद्धा व निष्ठा बनी रहती है। चैतरी के नवरात्र का आज आठवां दिन था और माता के श्रद्धालुओं के द्वारा लक्ष्मी रतन कॉलोनी नारायण पुरवा व आसपास के सभी मंदिरों से माता के श्रद्धालु जवारे का विशाल जनसैलाब लेकर निकलते हैं इसमें माता के श्रद्धालु अपने मुंह में भाले व शरीर पर सुईया चुभा ते हैं इनका कहना है कि माता इससे प्रसन्न होती है। और यह श्रद्धालु मुंह में भाला लगाए नंगे पैर माता बारादेवी मंदिर पहुंचकर अपनी पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न करने का काम करते हैं इनका मानना है कि माता चैत्र के नवरात्र में श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती हैं श्रद्धालु जो भी उनसे दिल से मांगते हैं वह सभी माता उनकी मनोकामना पूरी करती है।

देखने के लिए थन्यवाद, #janexpress
ई-पेपर पढ़ने के लिए क्लिक करे https://janexpresslive.com/
हमें फेसबुक पर फॉलो करे   / janexpressnews  

show more

Share/Embed