रेट्रो ग्लैम प्रोडक्शन्स द्वारा ऑल इंडिया रेट्रो ग्लैम मिस एंड मिसेज इंडिया' प्रतियोगिता
Express Line Express Line
983 subscribers
64 views
0

 Published On Jul 16, 2024

रेट्रो ग्लैम प्रोडक्शन्स द्वारा ऑल इंडिया रेट्रो ग्लैम मिस एंड मिसेज इंडिया' प्रतियोगिता |

पुणे - हाल ही में पुणे में ऑल इंडिया रेट्रो ग्लैम मिस एंड मिसेज इंडिया' प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन रेट्रो ग्लैम प्रोडक्शन्स द्वारा, संस्थापक जैकब जेवियर सेल्वराज और सुप्रिया अपराजित ने किया था। इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल मॉडल और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट दिशा शनवानी, सुपर मॉडल आर्या सरनाईक, एनआईएफडी, ग्लोबल की शीतल ठक्कर, विमान नगर महिला क्लब की संस्थापक बॉबी करनानी ने जज की भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में मिस और मिसेस कॅटेगरी के लिए 18 से 30 और 25 से 55 आयु वर्ग में दिल्ली, आगरा, लखनऊ, राजस्थान, जयपुर, चेन्नई, असम, महाराष्ट्र से १०० से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए इन सभी फाइनलिस्टों को रैंपवॉक कोरियोग्राफर चैतन्य गोखले द्वारा मार्गदर्शन किया गया था। ड्रेसिंग के लिए रश्मी सिंह, उत्कृष्ट संचार कौशल के लिए रश्मी भाके, आहार विहार और स्वास्थ्य के लिए मेघना भालेराव, योग और ध्यान के लिए शुभांगी कांबले, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सपना जोशी, शिष्टाचार प्रशिक्षण के लिए सुप्रिया अपराजित, आत्मरक्षा के लिए नेहा श्रीमाल और मानसिक स्वास्थ्य के लिये सपन श्रीमाल द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति, पहनावे, परंपरा को दर्शाने वाला राउंड और वेस्टर्न ड्रेस राउंड रखा गया था| जजों ने सेल्फ-इंट्रोडक्शन, ड्रेस राउंड, टैलेंट राउंड, सवाल जवाब राउंड, पर्सनैलिटी, रैंप वॉक में उनके प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन किया। रेट्रो ग्लैम मिस और मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में, मिस श्रेणी में प्रियांशी अग्रवाल विजेता और खुशी नुनिया और प्रणिता बाहेती उपविजेता रहीं। श्रीमती श्रेणी में अंकिता शर्मा विजेता बनीं, जबकि राजश्री देशपांडे और रानी परेरा उपविजेता रहीं। संयोजन मेघना भालेराव ने किया।

show more

Share/Embed