finally जाना हो पाया
Vishu & Sapna Rautela-vlogs Vishu & Sapna Rautela-vlogs
34.1K subscribers
5,927 views
319

 Published On Jul 30, 2023

जागेश्वर धाम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जागेश्वर धाम उत्तराखंड का सबसे बड़ा मंदिर है. देवदार के जंगलों के बीच बसे हुवे इस खूबसूरत मंदिर को उत्तराखंड का पांचवा धाम भी माना जाता है.

अल्मोड़ा से जागेश्वर जाते हुए बीच में चितई मंदिर (Chitai golu devta mandir Almora) भी पड़ता है. यह धाम अल्मोड़- पिथौरागढ़ हाईवे से 9 किलोमीटर अंदर की ओर है. जागेश्वर में लगभग 250 छोटे-बड़े  मंदिर है  और तीन से चार मुख्य मंदिर है. बड़े -बड़े एक नक्कासीदार पत्थरों से बनाये गए जागेश्वर धाम के सारे मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना भी पेश करते है.

जागेश्वर धाम  (Jageshwar Temple )12 ज्योत्रिलिंगों में से एक है, साथ ही यह माना जाता है कि यह पहला ऐसा मंदिर है जहां लिंग के रूप में पूजन की परंपरा सबसे पहले आरंभ की गई थी.

दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी लगभग 380 किलोमीटर है. फिर अल्मोड़ा से जागेश्वर धाम की दूरी 34 किलोमीटर है. दिल्ली से जागेश्वर धाम आने के लिए आप अल्मोड़ा के लिए डायरेक्ट बस ले सकते हैं दिल्ली  के आनंद विहार बस स्टेशन या फिर कश्मीरी गेट बस इस बस स्टेशन से बस से आ सकते हैं. बस की टिकट के लिए आप Redbus साइट विजिट कर सकते हैं या फिर Makemytrip जैसी वेबसाइट के जरिए भी आप अपना ट्रिप का टिकट ले सकते हैं. या फिर दिल्ली से#2023 रेल की व्यवस्था काठगोदाम-हल्द्वानी तक है हल्द्वानी से आप अपनी टैक्सी या फिर बस से जागेश्वर धाम (Jageshwar Mandir Almora) पहुंच सकते हैं. वहीं यदि आप बाहर आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर में है | jageshwar dham jyotirling


#jageshwar #jageshwardham

show more

Share/Embed