3 साल में अंग्रेजों ने बनाया था यमुना लोहा पुल, 20 साल में भी नहीं बन पाया दिल्ली का यमुना रेल पुल
NEWS STATION NEWS STATION
1M subscribers
29,778 views
352

 Published On Premiered Jun 23, 2023

Join this channel to get access to perks:
   / @newsstation  

राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने के रेल कम रोड ब्रिज पर आज भी लोगों की आवाजाही है ऊपर रेल गाड़ियां निकलती हैं तो नीचे मोटर कारें... 3 साल के अंदर अंग्रेजों ने 1966 में यमुना नदी पर लोहा पुल के नाम से मशहूर ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया था यह पुल आज भी काम कर रहा है इस पुल को रिप्लेस करने के लिए 2003 में भारतीय रेलवे ने इसी पुल के पास में रेलवे का पुल बनाने का काम शुरू किया था तब से नए पुल के बनाने का काम चल रहा है बीच में काम रुका और फिर शुरू हो गया है अब रेलवे का दावा है कि इसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा देखिए न्यूज़ स्टेशन के संपादक सिद्धार्थ की नए यमुना रेल पुल पर यह रिपोर्ट. ... #NewYamunaRailBridge #YamunaLohaPul #indianrailways

show more

Share/Embed