चार साला के लंबे इंतजार के बाद चालू होगा रीगा चीनी मिल, एक दिसंबर से सुरु होगा मिल
Bihari Tak Bihari Tak
161 subscribers
77 views
0

 Published On Sep 6, 2024

सीतामढ़ी: चार साला के लंबे इंतजार के बाद चालू होगा रीगा चीनी मिल, 1 दिसंबर से सुरु होने की निरानी ग्रुप के चेयरमैन ने की घोषणा जिले के किसानों में खुशी की लहर


SITAMARHI : चार वर्षो से बंद पड़े जिले का मात्र उद्योग रीगा चीनी मिल के चालू होने के की विधिवत शुक्रवार को घोषणा हो गई है। निरानी शुगर कंपनी के चेयरमैन सह कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे मरूगेश आर निरानी ने इसकी घोषणा की है। सीतामढ़ी पहुंचे निरानी ने डुमरा स्थित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में आगामी 1 दिसंबर से मिल को चालू करने की बात कही है। उन्होंने कहा की इस मिल को चालू करने में सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, शिवहर सांसद लवली आनंद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिला है, जिससे ये मिल चालू होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्हाेंने रीगा चीनी मिल और इलाके में किसानों के खेतों में लगे गन्ना के साथ-साथ गोपालपुर फार्म एवं महादेव फार्म का मुआयना किया। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय किसानों एवं मजदूरों से सहयोग की अपील की। कहा कि उनके पास 12 शुगर फैक्ट्री है। गन्ना की खेती के लिए किसानों को अग्रिम गन्ना बीज एवं फर्टिलाइजर की सुविधा दी जाएगी। वहीं अगले सीजन में फैक्ट्री चलाने के लिए 50 लाख क्विंटल गन्ना चाहिए। पिछला गन्ना मूल्य का भुगतान एक सीजन मिल चलने के बाद बिहार सरकार करेगी, जैसा कि सरकार ने घोषणा की है। निरानी ने यह भी आश्वासन दिया कि वर्तमान समय में जो गन्ना उपलब्ध होगा, उससे इस बार मिल प्रारंभ कर दिया जाएगा। किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान प्रति सप्ताह किया जाएगा। कहा कि रविवार से फैक्ट्री में साफ सुथरा एवं मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। रीगा में मिल निरीक्षण के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन व सांसद लवली आनंद, ईखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।

show more

Share/Embed