निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कॉलेज, तुलसीपुर, वाराणसी के नवीन भवन का उद्घाटन
up18newslive up18newslive
3.89K subscribers
3,744 views
176

 Published On Dec 11, 2021

लोक कल्याण न्यास द्वारा संचालित निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कॉलेज, तुलसीपुर, वाराणसी के नवीन भवन का उद्घाटन आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ० कृष्ण गोपाल जी के हाथों आज हवन पूजन, माँ सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण तथा शिलापट्ट के अनावरण के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बालिका शिक्षा और संस्कार के इस केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि एक बालिका के शिक्षित और संस्कारित होने पर पूरा परिवार और समाज लाभान्वित होता है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक पं० काशी नाथ पाण्डेय को महामना पं० मदन मोहन मालवीय के पदचिन्हों पर चलने वाला सादा जीवन उच्च विचार व्यक्तित्व के साथ जीने वाला और समाज के लिए जीने-मरने वाला महापुरूष बताया। इसी के साथ उन्होंने स्व0 डॉ० रमेश कुमार जी को भी स्मरण किया जिनके अथक प्रयास से कोल इण्डिया सी०एस०आर० फण्ड की प्राप्ति हुई और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कोरोना के बावजूद निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो सका। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि झाँसी की रानी के जन्मस्थान काशी में निर्मित यह भवन हजारों-हजार बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य का केन्द्र बनेगा।

उद्घाटन कार्यक्रम के प्रारंभ में लोक कल्याण न्यास के मंत्री श्री रामसुचित पाण्डेय जी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया और अथितियों का परिचय कराने के साथ-साथ आर्किटेक्ट श्री अतुल कुमार राय और निर्माण कार्य में जुड़े सभी पक्षो और श्रमिकों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया । विशिष्ट अतिथि श्री आर०के० चौधरी ने विद्यालय के संस्कारपूर्ण शिक्षण व्यवस्था और वातावरण की सराहना करते हुए विद्यालय को यथासम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

करते हुए लोक कल्याण न्यास के अध्यक्ष प्रो० डी० पी० सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता निवेदिता विद्यालय वाराणसी के गिने-चुने विद्यालयों में है, जहाँ यू० पी० बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टर के हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम उपलब्ध है और यू०पी० बोर्ड ने अब सी०बी०एस०ई० बोर्ड जैसा ही कोर्स स्वीकार कर लिया है अतः निम्न व मध्यम आय वर्ग के परिवार की बालिकाओं के लिए उच्च

गुणवत्ता वाले शिक्षा के केन्द्र के रूप में यह विद्यालय स्थान बना चुका है। उद्घाटन कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती आनन्द प्रभा सिंह ने सभी आगन्तुकों और अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त किया कि सभी इसी प्रकार विद्यालय को अपना सहयोग बनायें रखेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यासीगण, प्रबन्ध समिति के सदस्यगण, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ० प्रदीप कुमार जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० विनोद कुमार राय जी समाज के प्रतिष्ठित वर्ग और छात्राओं ने भाग लिया और छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना तथा राम दरबार का प्रभावी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

भवदीया

(आनन्द प्रभा सिंह) प्रधानाचार्या

निवेदिता शिक्षा सदन बा०इ०का० तुलसीपुर-वाराणसी

show more

Share/Embed