Shanti Toofan | देश में आज कल सब लोग टेंशन में है कोई पद्मावती के कारण कोई GST के | Petlawad
Namokaar Channels Pvt Ltd Namokaar Channels Pvt Ltd
1.94M subscribers
600,971 views
3.2K

 Published On Dec 4, 2017

शुभ समाचार - आप सभी प्रशंसकों की Demand पर हम लेकर आये हैं नया

जो आपको नई-2 शायरी और कविताओं के माध्यम से बहुत ही प्रभावित करेगा । साथ ही इस चैनल पर आपको किसी भी कवि या शायर की कोई कविता Repeat नही होगी ।

सम्पूर्ण भारत मे हो रहे कविसम्मेलन और मुशायरे की Latest Videos देखने के लिये आप णमोकार चैनल को Subscribe ज़रूर कीजिये और Bell icon पर Click करना ना भूलें ।।।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Like on FaceBook -   / namokaare  

हिन्दी और उर्दू साहित्य से जुड़े हम जितने भी कार्यक्रम हम अपने चैनल पर प्रसारित करते हैं । इन पर हमारा कोई Copyright नही है । सभी कवि और शायर अपनी कविताओं और शायरी को किसी भी चैनल पर प्रसारित कराने के लिये स्वतन्त्र हैं ।और साथ ही सभी कवि और शायर अपनी कवितायें जो णमोकार चैनल द्वारा रिकॉर्ड की गई है । उन्हें अपने Official You Tube चैनल पर डालकर पैसा कमा सकते हैं । हम आप पर कोई Copyright Claim नही करेंगे ।

णमोकार चैनल द्वारा कविसम्मेलन और मुशायरो के कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग कराने का उद्देश्य केवल हिन्दी-उर्दू कविताओं की एक लाइब्रेरी बनाना है । जिससे आज की और आने वाली पीढी हमारी देश की संस्कृति से जुड़ी रह सके और पूरी दुनिया में हिन्दी और उर्दू भाषा का अधिक से अधिक प्रचार हो सके ।।।

जिन भी कवि और शायर को ये लगता है कि णमोकार चैनल उनकी कविताओं और शायरी से केवल अपना लाभ कर रहे हैं और हमारे चैनल पर प्रमोशन मिलने से उन्हें कोई लाभ नही मिल रहा है । उनसे विनम्र निवेदन करते हुए हमारा आग्रह है । यदि आप भविष्य में णमोकार चैनल पर अपना प्रमोशन नही चाहते । उसके लिये आप हमें हमारी Official Mail Id - [email protected]
पर मेल करदें । यदि पहले आपके प्रसारित किये हुए कार्यक्रम से आपको आपत्ति है । तो उसके लिए भी आप हमें मेल करें । हम आपकी पूरी सहायता करेंगे । लेकिन किसी भी कार्यक्रम को हटवाने के लिये प्रसारित होने के 7 दिन के भीतर ही आप हमें सूचित करें । जिससे चैनल की भी छवि ना खराब हो ।।।

णमोकार चैनल का उद्देश्य सदैव सभी कवि और शायरों के हित में रहा है और सदा रहेगा । हम जहाँ भी रिकॉर्डिंग करने जाते हैं । सभी कार्यक्रमों में आयोजक या कवि हमें आमन्त्रित करते हैं । तभी हम रिकॉर्डिंग करने जाते हैं । जिसकी रिकॉर्डिंग का खर्चा हम आयोजकों और You Tube पर Add द्वारा निकालते हैं ।।।।

जिन भी लोगो को ये लगता हो कि You Tube द्वारा बहुत अच्छी कमाई होती है । उन्हें हमारी एक सलाह कि You tube पर हर व्यक्ति अपनी महनत से वीडियो डालकर पैसा कमाने में स्वतन्त्र है । आप भी एक बार प्रयास करके अवश्य देखें और बतायें कि आप कितने फ़ायदे में रहे ।।।। आपका शुभचिंतक - राहुल जैन (णमोकार चैनल)

show more

Share/Embed