डी ए वी स्कूल ने वार्षिकोत्सव बड़े अतरंगी तरीके से मनाया | DAV SCHOOL
VOBNEWS VOBNEWS
2.04K subscribers
1,147 views
19

 Published On Dec 25, 2023

डी ए वी स्कूल ने वार्षिकोत्सव बड़े अतरंगी तरीके से मनाया | DAV SCHOOL #bahadurgarh | VOB NEWS

25 दिसंबर 2023 को डी० ए० वी ० सेंटेनरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 , बहादुरगढ़ के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि श्रीमान एम.पी अरविंद शर्मा, समाज सेवक श्रीमान पंकज जैन जी, विद्यालय के चेयरमैन श्रीमान आर० के० सेठी और प्रबंधिका श्रीमती मंजू मलिक जी के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया । गायत्री मंत्र व स्वागत नृत्य के द्वारा सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत किया और अतिथियों को सम्मानित करते हुए भेंट प्रदान की गई । श्रीमती शालू शर्मा व श्रीमान प्रेम जी के द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में किंडर गार्डन से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । अपनी सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से 'स्वच्छ भारत अभियान ' का संदेश दिया। नन्हें - मुन्ने कलाकारों का प्रदर्शन देखकर सभी दर्शक हैरान रह गए। तत्पश्चात संस्कृत भाषा में श्रद्धानंद जी के जीवन पर मनोहारी नाटक प्रस्तुत किया गया । अंग्रेजी भाषा में छात्रों के द्वारा आज की ज्वलंत समस्या "सोशल मीडिया " पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों को एक संदेश दिया गया कि वे अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें और उनका मार्गदर्शन करते रहे। श्रीमान विजय शैलानी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के वाद्य यंत्रों के माध्यम से "साथी हाथ बढ़ाना" गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय जी के द्वारा उन सभी प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों को जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया , उनको प्रमाण- पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि अरविंद शर्मा जी , पंकज जैन जी ,विद्यालय के चेयरमैन आर ० के ० सेठी और प्रबंधिका मंजू मलिक जी ने अपने भाषण में डी ए वी विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनका श्रेय प्राचार्य महोदय जी , शिक्षक गण, और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद जी की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में उनके जन्म से मृत्यु पर्यंत संपूर्ण जीवन की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया और उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद हरियाणवी , मणिपुरी, कोंकणी ,मराठी, गुजराती और पंजाबी नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्नता में एकता का संदेश दिया, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। अभिभावक जन मंच पर प्रस्तुति दे रहे अपने बच्चों का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ा रहे थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न डी ए वी स्कूल के प्राचार्य महोदय, आर्य समाज समिति के अध्यक्ष कर्नल सहरावत जी , जयपाल दहिया जी,बिजेंद्र खोखर जी , ब्रह्मजीत छिकारा, हरि ओम दलाल, संत निरंकारी दयाल सिंह जी, सत्यप्रकाश छिकारा, सतीश तहलान, पन्ना लाल जी , वैश्य महाविद्यालय की प्राचार्या आशा शर्मा जी, विद्यार्थी गण , अभिभावक गण , अध्यापक एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य महोदय श्रीमान राजदीप कुलश्रेष्ठ जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देने और वार्षिक समारोह में सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करने के साथ शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

#davschool #bahadurgarh #schoolnews #bahadurgarhnews #haryananews24 #school

Thanks Friends for supporting my video.

show more

Share/Embed