22 साल की रानी रुपमती का Suicide Room | Mandu | Suicide Room of Rani Roopmati | Mandavgarh MP
Jain Story9 Jain Story9
15.5K subscribers
1,385 views
24

 Published On Jan 9, 2022

22 साल की रानी रुपमती का Suicide Room | Mandu | Suicide Room of Rani Roopmati | Mandavgarh MP
इस वीडियो में हम मांडवगढ़ के लोकल गाइड के साथ मांडव गढ़ की कुछ ऐतिहासिक जगह हो की टूर करेंगे और इतिहास के कुछ रहस्य को जानने का प्रयास करेंगे।
रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी जग मशहूर है इसलिए उससे जुड़े इस ऐतिहासिक अवशेषों को देखकर उस जमाने की घटनाओं की कल्पना हमें रोमांचित कर देती है।

रूपमती मालवा के अंतिम स्वाधीन अफगान सुलतान बाजबहादुर की प्रेयसी थी।
रूपमती अपार सुंदरी थी; उसकी स्वरलहरी बहुत मधुर थी और वह गायन-वादन-कला में भी पूर्ण निष्णात थी। बाजबहादुर स्वयं भी गायन-वादन-कला का उस्ताद था। रूपमती के इन्हीं गुणों के कारण वह उसकी ओर आकर्षित हुआ था और तब उनमें परस्पर अगाध प्रेम हो गया। उस समय मालवा में संगीतविद्या बहुत ही बढ़ी चढ़ी थी; और अब तो बाजबहादुर और रूपमती दोनों ही उसकी उन्नति तथा साधना में ऐसे लीन हो गए कि जब अकबर के सेनानायक आदम खाँ के नेतृत्व में मुगल सेनाएँ मालवा पर चढ़ आई और सारंगपुर के पास तक जा पहुँची तभी उन्हें उनका पता लगा। अंत में सन्‌ 1561 ई. में सारंगपुर के युद्ध में पराजित होकर बाजबहादुर को भागना पड़ा। तब रूपमती आदम खाँ की बंदिनी बनी। उसके रूप और संगीत से मुग्ध आदम खाँ ने जब रूपमती को अपनी प्रेयसी बनाना चाहा तब रूपमती ने विष खाकर बाजबहादुर के नाम पर जान दे दी और अपनी प्रेमकहानी को अमर कर दिया।
Courtesy : wikipedia.org
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%...

Website ➤https://wishdone.in/
Website ➤https://www.jainstory9.com
Website ➤https://startayurvedic.in/
Follow us on Instagram:➤   / ​  
Like Us On Facebook:➤   / valabhipur  

show more

Share/Embed