श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ मंदिर में कल 52 फीट ऊंचा ओर सवा 2 टन के वजन का त्रिशूल स्थापित होगा
Rajkumar goyal (EXPOSE BHILWARA NEWS) Rajkumar goyal (EXPOSE BHILWARA NEWS)
304 subscribers
765 views
9

 Published On Oct 2, 2024

श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ मंदिर में कल 52 फीट ऊंचा ओर सवा 2 टन के वजन का त्रिशूल,गवारिया परिवार कि ओर से स्थापित होगा
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
श्री जोगणिया माता जी की असीम कृपा से श्रवण पिता कालू गवारिया निवासी सरदारगढ़ तहसील आमेट जिला राजसमंद की तरफ से माताजी मंदिर परिसर में 52 फीट ऊंचा सवा दो टन वजनी त्रिशूल स्थापित किया जाएगा त्रिशूल दिनांक 2.10.2024 को प्रातः 8:15 बजे आमेट से ट्रेलर में रखकर सरदारगढ़ ,गंगापुर ,भीलवाड़ा, लगभग 2:00 बजे पहुंच कर त्रिवेणी चौराहे होकर लाडपुरा मेनाल होकर श्री जोगणिया माता जी के दरबार में पहुंचेगा एवं रात्रि 8:00 बजे से रात्रि जागरण भजन संध्या का आयोजन होगा
नवरात्रि स्थापना दिनांक 3.10.2024 को अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही त्रिशूल स्थापित किया जाएगा इस कार्यक्रम में बेगू विधायक सुरेश धाकड़, श्री बानोड़ा बालाजी के पंडित सा. कैलाश चंद्र शर्मा , महंत श्री केशव दास जी, महंत श्री नंदकिशोर दास जी, उपखंड अधिकारी श्रीमती मनस्वी नरेश , पुलिस उप अधीक्षक बेगूं अंजली सिंह , तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ,सरपंच राजकुमार सेन व संस्थान के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण एवं भक्तगण उपस्थित रहेंगे

show more

Share/Embed