Tata 3118 Over Heating Problem. गाड़ी गरम होती है और पानी उबाल मार देती हैl
TheAutoman TheAutoman
22.7K subscribers
16,746 views
257

 Published On Aug 18, 2022

Tata 3118 Over Heating Problem. इस गाड़ी में हमने देखा है कि कुछ किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी गर्म होती है और पानी उबाल मार देती है गाड़ी खुलने के बाद पता चला कि रेडिएटर के बाहर के हिस्से में कचरा धूल मिट्टी जाम है और वह पूरी तरह से जाम है रेडिएटर के अंदर के हिस्से में भी कचरा है l और बेल्ट टेंशनर भी उसका खराब निकला जिससे वाटर पंप पूरी ताकत से नहीं घूमता था बेल टेंशनर ढीला होने से वाटर पंप के ऊपर वह स्लिप मारकर चल रहा था सिर्फ लगा हुआ था और इंटरकूलर भी बाहर से फींस वाले भाग में धूल मिट्टी और कचरा भरा हुआ था और पानी की टंकी भी जाम निकली इस तरह हमने तीनों आइटम को सर्विस करवाया बेल टेंशनर को बदली किया और थर्मोस्टेट वाल्व गाड़ी के अंदर से निकालकर किसी ने कैंसिल कर दिया था और बाईपास खुला हुआ था जिसको बंद किया और इस तरह गाड़ी सही हो गईl
theautoman
tata 3118
over heating problem

show more

Share/Embed