सभी को ईश्‍वर की अनन्य भक्ति करनी चाहिए / राजेंद्र शास्त्री -6वा दिन -श्रीवास्तव परिवार नईसराय
Rajendra Shastri Rajendra Shastri
605 subscribers
146 views
7

 Published On Oct 9, 2024

श्रीमद् भागवत कथा श्री राजेंद्र शास्त्री जी महाराज |

सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत कथाओं के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें
phone no. -9928579914,
9213734744


ईश्‍वर के गुणों का श्रवण, उन्हीं का कीर्तन, उनका स्मरण, उनके चरणों की सेवा, उनकी अर्चना, उनका वंदन, उनके प्रति दास्यभाव, उनके प्रति सखा भाव और उनसे आत्मनिवेदन । ईश्‍वर की यह ९ प्रकार की भक्ति, समर्पणभाव से करें । ईश्‍वर को अपेक्षित है कि हम सभी में ईश्‍वर प्राप्ति का भाव बढे । वैसे ही सभी को ईश्‍वर की अनन्य भक्ति करनी चाहिए, इसके लिए हमें भाव से भक्ति की ओर ले कर जानेवाले इस भावसत्संग में नवविधा भक्ति की १-१ पंखुडी ईश्‍वर खोल रहे हैं ।

ईश्‍वर के प्रति परम प्रेम अर्थात भक्ति, मानव का सर्वश्रेष्ठ धर्म अर्थात भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति ! भक्ति से मन आनंदी रहता है । शांत रहता है । मन एकाग्र करके ईश्‍वर के गुणगान को निरंतर श्रवण करना, उनका कीर्तन करना ही भक्ति है । जिसप्रकार हम देवी का तत्त्व जागृत करने के लिए उनका जागरण करते हैं, उसीप्रकार हमारे अंदर ‘मैं’ को भूलकर सतत ईश्‍वर से अनुसंधान रखने के लिए भक्ति को जागृत करने की आवश्यकता है ।

अपना अंतःकरण परमेश्‍वर में विलीन करना अर्थात नवविधा भक्ति । इस नवविधा भक्ति के पहले तीन प्रकार – श्रवण, कीर्तन और स्मरण । यह परमेश्‍वर के प्रति श्रद्धा उत्पन्न करने के लिए सहायक होते हैं । इसके आगे के तीन भक्तिप्रकार – सेवन, अर्चन और वंदन, ईश्‍वर के सगुण रूप से संबंधित हैं और अंत में दास्य, सख्य और आत्मनिवेदन, यह आंतरिक भाव है । पहले ३ में नाम को विशेष महत्त्व है । ईश्‍वर की कीर्ति, गुण आदि का श्रद्धायुक्त अंतःकरण से श्रवण करने के पश्‍चात कीर्तन और स्मरणभक्ति होती है ।

हम आज जानेंगे कि श्रवण भक्ति का महत्त्व क्या है ? श्रवण भक्ति कैसे करें ? हम लोग सभी कीर्तन, भजन, कथा आदि के माध्यम से ईश्‍वर के गुणों का श्रवण करते रहते हैं । यहां महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह सब हमें इसप्रकार श्रवण करनी चाहिए जिससे हमारे अंत:करण में भक्ति का केंद्र निर्माण हो । यही आज हम जानकर लेने का प्रयास करेंगे ।
Instagram-   / con  
...
Facebook-   / rajendra.sha  







#bhagwatkatha #shrimadbhagwatkatha #krishanbhajans2024 #livebhagwatkatha

show more

Share/Embed