एकलव्य विद्यालय की नई बिल्डिंग विभाग को हुई हैंडओवर, विद्यार्थियों की शिफ्टिंग इसी माह.
tribal times tribal times
5.9K subscribers
9,352 views
94

 Published On Oct 1, 2023

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय महगंवा जबलपुर की नयी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। बिल्डिंग में बच्चों और आफिस के सामान की शिफ्टिंग का कार्य अक्टूबर माह की 30 तारीख को होना बताया गया है। 1 अक्टूबर को एकलव्य विद्यालय के स्टाफ ने स्वच्छता पखवाड़ा में आकर नए एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरिक्षण किया। नया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 17 एकड़ में 28 करोड़ की लागत से बनाया गया है। विद्यालय के नए भवन में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक स्तर से शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। छात्र और छात्राओं के लिए तीन मंजिला दो हॉस्टल है। दोनों ही हॉस्टल में मेस की व्यवस्था की गई है। इस विद्यालय में विद्यार्थियों को ईको फ्रेंडली वातावरण में शिक्षा देने की बात की जा रही है। पिछले तीन साल से नयी बिल्डिंग में जाने के लिए शाला प्रबंधन और विद्यार्थी प्रतीक्षा कर रहे थे। 23 जुलाई 2023 को प्रदेश सरकार ने विकास यात्रा के दौरान इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। बिल्डिंग तैयार तो हो गई है लेकिन अप्रोच रोड न होने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

show more

Share/Embed