बीकानेर राजघराने की 550 वर्ष पुरानी गणगौर की शाही सवारी निकली / Gangaur Shahi Sawari Bikaner
Scn sujla Scn sujla
1.98M subscribers
110,844 views
1.2K

 Published On Apr 4, 2022

बीकानेर में सोमवार को गणगौर पर शाही सवारी निकली। राज परिवार की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए जूनागढ़ से गवर राजशाही वैभव के साथ बाहर निकली और चौतीना कुआं पर पानी पीने की रस्म अदा की। वहीं बीकानेर के कई एरिया में गणगौर के मेले भरे, जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर अपनी गणगौर को पानी पिलाने की रस्म अदा की।

होली के अगले दिन से ही बीकानेर में गणगौर की रंगत शुरू हो जाती है। कुंवारी लड़कियां अपने घर या आसपास के घरों की छत पर गणगौर मांडती है। समय के साथ इस कला को भी विकसित होने का अवसर मिला है। सोलह दिन तक गणगौर की पूजा करने के बाद गणगौर मेले के दिन अपनी अपनी गंवर अपने ईसर के साथ ससुराल जाती है।

इस परपंरा का निवर्हन सोमवार को भी बड़ी धूमधाम से हुआ। लोग घर की एक कन्या की तरह गवर की सेवा करते हैं। सोमवार को जूनागढ़ से गवर निकली तो बैंड बाजे की धुन शुरू हो गई। यहां से पूरी रीति नीति के साथ गवर को चौतीना कुआं तक ले जाया गया। इस दौरान राजपरिवार से जुड़ी महिलाओं ने गंवर को अपने सिर पर रखा और चौतीना कुआं तक पहुंचा। गवर के साथ बड़ी संख्या में लोग चौतीना कुआ पहंचे।

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई। पुलिस और यातायात पुलिस ने गवर को रास्ता दिया। इसके अलावा जस्सूसर गेट, चौतीना कुआ और ढ्‌ढढों के चौक में गवर का मेला भरा। हजारों की संख्या में महिलाएं यहां पहुंची। तरह तरह की दुकानों को सजाया गया। खाने पीने के साथ बच्चों के लिए झुले सहित अन्य साधन भी उपलब्ध रहे। अब मंगलवार को भी यहां गवर भरी जाएगी।

HI
i am shiv kumar tiwari welcome to our you tube channel Scn
sujla -
Subscribe our channel
& don't forget to press the bell icon button.


Our Social Links-

Youtube -    / scnsujla  

Facebook-   / sujla.scn   #BikanerGangaur2022 #GangaurShahiSawariBiakner

show more

Share/Embed