वीडियो वायरल: बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए खंडवा की स्कूल ने बनाया गजब का अवेयरनेस प्लान !
Khabar Expose खबर एक्सपोज Khabar Expose खबर एक्सपोज
12.2K subscribers
213,707 views
1.5K

 Published On Sep 14, 2024

वीडियो वायरल: बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए खंडवा की स्कूल ने बनाया गजब का अवेयरनेस प्लान

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के चिचगोहन भेरूखेड़ा के उत्तम पब्लिक स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। जिसका वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टीचर आंखो पर पट्टी बांधकर रोती नज़र आती है। टीचर के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल देखने से आंखो से खून आ रहा है। इससे बच्चे सहम जाते हैं। इस दौरान टीचर बच्चों को मोबाइल देते है लेकिन बच्चे लेने से मना कर देते हैं। स्कूल संचालक भरत पटेल ने बताया, बच्चों से मोबाइल छुड़ाने का ये तरीका अच्छा हैं। इस अवेयरनेस प्लान के बाद बच्चे मोबाइल लेने से मना कर रहे हैं। वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

show more

Share/Embed