Garden of five senses Delhi| यहां ऐसा भी होता है!! 😱🤫!! | ये आपको कोई नहीं बताएगा | Best for couples
Vani Ki Rasoi & Vlogs Vani Ki Rasoi & Vlogs
514 subscribers
6,840 views
126

 Published On Premiered Aug 24, 2021

#bestforcouples#fivesensesgarden

I Hope Aapko Humara Vlog Pasand Aaya hoga. So Please Guys Subscribe The Channel And Like & Share This Video To Everyone.

We Need your support....
Please Subscribe:-    / @vanikirasoivlogs1105  

🙏Thank You🙏

Garden Of Five Senses

• Garden Of Five Senses दिल्ली शहर में सईद-उल-अजायब में स्थित है जो अपने आकर्षण से हर किसी को आनंदित करता है।
• बता दें कि यह पार्क दिल्ली पर्यटन का प्रमुख हिस्सा है जो 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
• इस गार्डन का नाम गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज इसलिए रखा गया है क्योंकि यह किसी की भी पांचो इन्द्रियों को सुखदायक अनुभव देता है।
• इस गार्डन का उद्घाटन 2003 में किया गया था और इसके बाद यह दिल्ली का लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया।
• यह पार्क कई तरह के प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है बता दें कि इस पार्क में 200 से भी आकर्षक एवं सुगंधित पौधों के बीच 25 से ज्यादा मृत्तिका एवं शैल शिल्प निर्मित हैं।
• यह पार्क एक बहुत ही शांत जगह है जो कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

Garden Of Five Senses Delhi Entry Fees
• Adults के लिए एंट्री फीस – 35 रूपये प्रति व्यक्ति
• बच्चों के लिए एंट्री फीस – 10 रूपये प्रति व्यक्ति (12 वर्ष की आयु तक)
• Senior Citizens के लिए एंट्री फीस- प्रति व्यक्ति 10 रूपये
• Divyang के लिए मुफ्त प्रवेश
• Parking fees 25 per Vehicle

Garden Of Five Senses Delhi Timings
• अक्टूबर से मार्च- सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
• अप्रैल से सितंबर- सुबह 9:00 – शाम 7:00 बजे तक

Tips For Visiting Garden Of Five Sense
• अगर आप पार्क की यात्रा करने के लिए जा रहें हैं तो टिकट काउंटर के लिए अपना आईडी प्रूफ ले जाएं।
• पार्क के अंदर कूड़ा- कचरा करने से बचें।
• यह पार्क एक प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र है, इसलिए कचरा फेकने के लिए डस्टबिन का उपयोग करें।
• इस पार्क में कैमरा ले जाने की अनुमति है। इसलिए यहां पर कुछ अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए एक अच्छा कैमरा / मोबाइल फोन ले जाना न भूलें।
• यात्रा के दौरान हलके और आरामदायक कपड़े पहनें।
• गार्डन का दौरा करते समय ज्यादा हिल वाले जूते न पहले क्योंकि उन्हें पहनकर आप घंटों तक नहीं चल सकते।

गार्डन ऑफ फाइव सेंस के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन साकेत मेट्रो स्टेशन है, जो Yellow Line पर स्थित है। यह गार्डन इस मेट्रो से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर है। मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद आप या तो बैटरी से चलने वाले रिक्शा को किराये पर ले सकते हैं या फिर पैदल यात्रा कर सकते हैं।

garden of five senses delhi | garden of five senses | delhi best park | garden of 5 senses | Best Couples Park

Garden of Five Senses Delhi Address: Near Saket Metro Station, Mehrauli-Badarpur Road, Said Ul Ajaib Village, Mittal Garden, Sainik Farm, New Delhi, Delhi, 110030, India

google map : https://goo.gl/maps/D7GqFDevcgFwMt4n8





...........................Music in this video...............

Ncs (No copyright music)
   / nocopyrightsounds  



---------------Disclaimer--------------

*FAIR USE*

Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

show more

Share/Embed