भक्तों की प्रमुख यात्रा: केदारनाथ-बद्रीनाथ जय तटेश्वर महादेव हरुल
A to Z Team Pahari A to Z Team Pahari
2.97K subscribers
4,303 views
110

 Published On Jul 23, 2023

उत्तरकाशी: रंवाई घाटी ठकराल पट्टी के आराध्य हजारों लोगों के आस्था के प्रतीक तटेश्वर महादेव 23 जुलाई सात गते श्रावण से अपने भक्तों के हुजूम के साथ विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जायेंगे। तटेश्वर महादेव मंदिर परिसर डख्याटगांव (राजगढ़ी ) में एक बैठक का आयोजन कर समिती के सदस्यों ने इस जन कल्याण यात्रा के लिए महादेव के माली, मुख्य पुजारी आशुतोष नौटियाल व आलोक नौटियाल से तिथि निश्चित करवाई। समिती के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त यात्रा में तटेश्वर महादेव की डोली के साथ माँ चंद्रवदनी का निशान भी शामिल होगा। जन कल्याण यात्रा में क्षेत्र के हजारों भक्त वाहनों से केदारनाथ, बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में ग्राम प्रधान गोपीचन्द, समिती के अध्यक्ष जयवीर सिंह जयाडा विनीत जयाडा, प्रकाश सिंह, शीशन सिंह, खेमराज सिंह, विशाल सिंह, दीपक सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
#vlog #harul #vlogger #like #subscribe #bloglife #vloger #vloggerlife #vloggerlifestyle #vloggers #uttarkashinews #uttarkashi #jaishreeram

show more

Share/Embed