गणेश उत्सव के दौरान डीजे पर प्रतिबंध को लेकर शाहपुर में मंत्री तुलसीराम सिलावट के काफिले को घेरा।
Aasha Express new Aasha Express new
804 subscribers
59 views
1

 Published On Sep 21, 2024

Aasha Express news
#badwani #bawani #breaking #breakingnews #khargone #khargonekikhabre #news #khetia #latestnews #newsindia24

गणेश उत्सव के दौरान डीजे पर प्रतिबंध को लेकर गुस्साए गणेश उत्सव समिति के युवाओं ने शाहपुर में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के काफिले को घेरा ।

युवाओं के इस सवाल पर मोहन सरकार के मंत्री को जमीन पर बैठना पड़ा, फिर कहा- गणपति बप्पा मोरिया; जानें मामला ।

आक्रोशित युवाओं ने मंत्री से कहा कि उनके जिले में सांसद और विधायक भाजपा के हैं, प्रदेश और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। इसके बाद भी पूरे गणेश उत्सव में उन्हें डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई। अब आप आये हमारे बीच में हैं तो आप ही बताइएं कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है । आक्रोशित युवाओं का कहना था कि वे सभी भाजपा से जुड़े हुए हैं। उनके जिले में सांसद और विधायक भाजपा के हैं, प्रदेश और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। इसके बाद भी पूरे गणेश उत्सव में उन्हें डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान वहां मौजूद युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने युवाओं को समझाते हुए मामले को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन उनमें काफी नाराजगी थी। ऐसे में मामला बढ़ता देख मंत्री तुलसीराम सिलावट भी गणेश मंडल के युवाओं के साथ फर्श पर बैठ गए। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने गणपति बप्पा मोरया... के नारे लगाए, मंत्री सिलावट ने भी बप्पा के जयकारे लगाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया। हालांकि, काफी देर तक युवा अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के भतीजे गजेंद्र पाटिल ने युवाओं को समझाया कि यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। इसका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

show more

Share/Embed