NSD DELHI | SOLO ACT | THE KILLER (in between) By SOM
BreadButter Toast BreadButter Toast
29.9K subscribers
53,539 views
1.6K

 Published On Oct 29, 2018

he killer " in between" बंगाल के एक प्रसिद्ध लेखक समरेश बसु की कहानी " बीबर " से प्रेरित होकर मैंने बनाया था।

इन बिटवीन मतलब किसी चीज़ के बीचों बीच , जैसे आप जानते है के काला रंग क्या होता है और सफेद रंग केया होता है लेकिन सफेद से काले तक पहुंचने के लिए उसके बीचो-बीच धूसर रंग के कई लाखों शेड होता है और अलग-अलग तरह के धूसर होता है जिसमें काला रंग और सफेद रंग का प्रतिशत कितना है यह तय करना बहुत ही मुश्किल होता है।

यह एक इंटिमेट स्पेस में खेला गया नाटक था, जिसके कुछ हिस्से इस रिकॉर्डिंग में आप देख नहीं पाए।

यह आदमी एक होटल में है और वहां उसने एक लड़की जो की उसकी प्रेमिका थी उसका अनजाने में कत्ल कर दिया है, वो उस कमरे में फस गया है, उसे तरह तरह के ख्याल आने लगता है , और वो कैसे पकड़ा ना जाए इस कोशिश में राहेता है , उसे लगता है के कोई उसे देख रहा है (जब वो आइने पे देखता है तो उसे अचानक एक दर्शक दिखता है जिसके ऊपर लाइट पड़ता है , लेकिन जैसे ही वो घूमता है तो वो लाइट ऑफ हो जाता है , ऐसे उसे आइने में ही लोग दिखते है, और वो आइना तोड़ देता है, मेंने उसके मन में चलते हुए जो ख्याल है उसे दिखाने की कोशिश की है, कभी कभी लगता है उसके चहेरे पे ख़ून लगा हुआ है तो वो साफ करने लगता है, कभी लगता है दरवाजे के पीछे कोई है). 

तो यह पूरा नाटक एक सितुएशन के आधार पर है।


mail me for more detail:
[email protected]
#NSDdelhi
#howtojoinnsd
#nsd
#soloact

show more

Share/Embed