Atal Setu Bridge Mumbai: जानिए देश के सबसे बड़े समुद्री पुल पर कितना लगेगा Toll Tax|Maharashtra
Live Hindustan Live Hindustan
9.9M subscribers
37,471 views
274

 Published On Jan 12, 2024

#atalsetu #pmmodi #tolltax #livehindustan

Atal Setu Bridge Mumbai: जानिए देश के सबसे बड़े समुद्री पुल पर कितना लगेगा Toll Tax|Maharashtra


देश के इस सबसे बड़े समुद्री पुल पर भारी एक्सल वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 905 रु. और वापसी यात्रा के लिए 1,360 रुपये देने होंगे...जबकि बड़ी गाड़ियों का डेली पास और मासिक पास 2,265 रुपये का बनेगा और भारी वाहन 45,250 रुपये मंथली टोल चुकाएंगे... एमएवी गाड़ियां जो बेहद भारी सामान ढोने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं ये अगर सेतु से गुजरती हैं तो इसके लिए एक तरफ की यात्रा के लिए 1,300 रु. वापसी यात्रा के लिए 1,950 रु. अगर इनक डेली पास बनेगा तो टोल टैक्स 3,250 रुपये पड़ेगा और मंथली पर 65,000 रु. टोल लगेगा...जबकि उससे भी बड़े आकार के मालवाहक वाहनों के लिए एकतरफा यात्रा के लिए 1,580 रु. और वापसी यात्रा के लिए 2,370 रुपये देना होगा और दैनिक पास और मासिक पास के लिए क्रमशः 3,950 रुपये। और 79,000 रु. टोल वसूला जाएगा...गौरतलब है कि भारत के सबसे लंबे इस समुद्री पुल को बनाने पर 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. यह पुल नवीनतम तकनीक और कई नए जमाने की सुविधाओं से सुसज्जित है.. पुल पर वाहनों की स्पीड की बात की जाए तो MTHL पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा तय की गई है. , इस पर मोटरसाइकिल, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टरों का परिचालन प्रतिबंधित रखा जाएगा. कारों, टैक्सियों, हल्के मोटर वाहनों, मिनी बसों और टू-एक्सल बसों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे होगी. लेकिन पुल पर चढ़ने और उतरने पर इसे घटाकर 40 किमी प्रति घंटे करना होगा...

show more

Share/Embed