47 वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 2023 II 15 अक्टूबर 2023 II Anchor Roshni ||
RJ Roshni Khanduri RJ Roshni Khanduri
3.18K subscribers
150 views
19

 Published On Oct 16, 2023

#garhwalisongs #uttarakhand #kunjapuritemple Subodh Uniyal #meenarana - #मीनाराणा #rohitchauhan
सिद्धपीठ मां कुंजापुरी के चरणों में स्थित गढ़वाल नरेश की नगरी नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला समिति नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में मां कुंजापुरी विकास मेला -2023 के 47 वें संस्करण का आयोजन 15 अक्टूबर 2023 से 22 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों की अनुपम छटा देखने को मिलेगी, रविवार 15 अक्टूबर 2023 को मां कुंजापुरी मंदिर में विधिवत पूजा, हवन के बाद मेले का शुभारम्भ उत्तराखंड के लोकप्रिय जननायक एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा, कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी एवं नरेंद्रनगर नगरपालिका के अध्यक्ष श्री राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा, इन सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण बालाजी लाइव टीवी के माध्यम से किया जा रहा है, कार्यक्रम के पहले दिन रात नौ बजे गढ़वाली लोकगायिका सुरकोकिला मीना राणा, गायक रोहित चौहान, अमित खरे और साथियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे, .

दिनांक 16 अक्टूबर को खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत उदघाटन मुख्य अथिति एवं काबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी एवं काबीना मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा किया जाएगा, उसी दिन जहाँ रात 8 बजे कलकत्ता के मशहूर जादूगर सम्राट एन के पाशा मैजिक शो से चौंकाएंगे, वहीँ रात साढ़े नौ बजे आपको हिमांचली गीतों पर थिरकायेंगे नाटी किंग कुलदीप शर्मा और साथी।

17,18 और 19 अक्टूबर के दिन खिलाड़ी और कलाकार विभिन्न प्रतियोगात्मक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 19 अक्टूबर की शाम होगी बॉलीवुड के नाम जहाँ बॉलीवुड के स्टार मिलिंद गाबा बिखेरेंगे सुरों की अप्रितम छटा।

20 अक्टूबर को जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के खिलाड़ी क्रिकेट में हाथ आजमाते दिखेंगे, वहीँ दोपहर में मेहँदी प्रतियोगिता और रस्सा कस्सी पर जोरआजमाइश के बाद शाम को सुरों की महफ़िल सजाएंगी मशहूर उप्रेती बहनें तो रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरेंगे इम्बेलिस टैलेंट मैनजमेंट देहरादून के प्रतिभागी।

21 अक्टूबर को निशानेबाज हाथ आजमाएंगे राइफल शूटिंग में, तो सांस्कृतिक विभाग उत्तराखंड के कलाकार लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे, और शाम सजेगी लोकगायक इन्दर आर्या, माया उपाध्याय, भागचंद सावनऔर सहयोगियों की दिल छूने वाली प्रस्तुतियों से, 22 अक्टूबर को समापन समारोह कार्यक्रम में माननीय काबीना मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी की गरिमामयी उपस्थिति पर उनका स्वागत व सम्मान कर, मेले के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के उपरांत च्वाइस इंटरटेनर दिल्ली ग्रुप द्वारा रंगाराम कार्यक्रम एवं प्रथम बार आयोजित मां कुंजापुरी लक्की ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।

आप सभी क्षेत्रवासियों को सिद्धपीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला समिति की ओर से हमें आपको कुंजापुरी विकास मेला 2023 में आमंत्रित करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। आइये कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ साथ बालाजी लाइव टीवी के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर घर बैठे भी कुंजापुरी मेले के इन रंगारंग, हर्सोल्लास से भरे कार्यक्रमों का आनंद उठाइये।

निवेदक: अध्यक्ष मेला समिति श्री राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार जी एवम समस्त मेला समिति

...........................................................................................................................
Pushkar Singh Dhami Subodh Uniyal Rekha Arya
Meena Rana - मीना राणा Upreti Sisters Rohit chauhan Nati King Kuldeep Sharma Millind Gaba Inder arya Maya Upadhyay Rajendra Vikram Singh Panwar Bala G Live Tv @followers

आप पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बालाजी लाइव टीवी पर देख सकते हैं, ये रहा लिंक:    / @balaglivetv  

show more

Share/Embed