रंग संगीत 21अगस्त 2024
Sampreshana Natya Sanstha Sampreshana Natya Sanstha
105 subscribers
20 views
1

 Published On Aug 22, 2024

संप्रेषणा नाट्य मंच कटनी सन 1987 से लगातार नगर में रंगमंचीय कलाओ को नए आयाम देने में सक्रिय है, इसी तारतम्य को जारी रखते हुए, संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा "रंग संगीत" का कार्यक्रम संप्रेषणा नाट्य गृह ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में आयोजित किया गया जिसमे संप्रेषणा नाट्य मंच के द्वारा मंचित नाटकों के गीत प्रस्तुत किए गए । मुख्यतः योगेश तिवारी निर्देशित नाटक छाहुर और राम प्रसाद बिस्मिल के गीत,द्वारिका दहिया निर्देशित नाटक गंगू मेहतर और अभिज्ञान शाकुंतलम के गीत,निर्देशक सादात भारती के नाटक जादू का सूट और राजा राममोहन राय के गीत, सतीश अहिरवार निर्देशित नाटक मस्तमौला के गीतों की प्रस्तुति हुई । संगीत संचालन संस्था के संगीत प्रशिक्षक गणेश माथुर, ढोलक पर विनोद सूर्यवंशी एवं ताल के अन्य वाद्य यंत्रों के साथ आकाश तिवारी ने बखूबी संगत दी। संप्रेषणा नाट्य मंच के अनुज मिश्रा ,सतीश अहिरवार,शिवानी अहिरवार,अनन्या तिवारी,आकाश तिवारी,कृतिका गुप्ता,खुशी शाक्या,शिवम रजक,हर्ष श्रीवास्तव,नंदिनी गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,हार्दिक गुप्ता,कार्तिक गुप्ता,आदि गुप्ता, युग रजक आदि कलाकारों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी।रंग संगीत में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड कलाकार एवम संस्था के संस्थापक सदस्य तौकीर हसन खान विशेष रूप से इस कार्यक्रम के लिए मुंबई से उपस्थित हुए जिन्होंने अपने जीवन के बारे में साथ ही अभिनय एवम कला से जुड़े विषयों पर सभी का मार्गदर्शन किया बच्चो द्वारा उनसे सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने अपने जीवन के अनुभव के वृतांत का उदाहरण देकर उत्तर दिये एवम संप्रेषणा के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने रंग संगीत का लुत्फ़ उठाया।कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के सादात भारती द्वारा किया गया।
#song #bollywood #music #hindi #love #theatre

show more

Share/Embed