DARD NA JANE KOY AE RI MAITO PREM दरद न जाणै कोय एरी मैं तो प्रेम दिवानी दिव्य प्रेम गीत मीराबाई
दिव्य प्रेम मीरा CINEMA CAMZOOM MEDIA MUMBAI दिव्य प्रेम मीरा CINEMA CAMZOOM MEDIA MUMBAI
1.02K subscribers
116 views
7

 Published On Aug 31, 2024

एरी मैं तो प्रेम दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय।
दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही कोई॥
ना मैं जानू आरती वन्दन, ना पूजा की रीत।
लिए री मैंने दो नैनो के दीपक लिए संजोये॥
घायल की गति घायल जाणै, जो कोई घायल होय।
जौहरि की गति जौहरी जाणै की जिन जौहर होय॥
सूली ऊपर सेज हमारी, सोवण किस बिध होय।
गगन मंडल पर सेज पिया की, मिलणा किस बिध होय॥
मीरा की प्रभु पीर मिटेगी जब बैद सांवरिया होय॥
Song : ERI MAI TO PREM DEEWANI | हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय
Film : Divine Love Meera | दिव्य प्रेम मीरा | PRODUCED & DIRECTED : RAJ.KAMAL Singer : SADHNA SARGAM, VIDUSHI MINAKSHI | गायक- साधना सरगम, विदुषी मिनाक्षी, Lyrics : MEERABAI JI | गीत-मीराबाई Music Director : PT. SHYAMDAS MISHRA JI , LALIT MISHRA ,RAJKAMAL & VIDUSHI MINAKSHI
.Film : Divine Love Meera | दिव्य प्रेम मीरा | PRODUCED & DIRECTED : RAJ.KAMAL DOP: Ranjeet Kr. singh, CAMERA- Rajesh raushan singh, Hari Shankar Prasad,SONU,
Production : Camzoom Media Pvt Ltd . Music Launch By : Blueray Music
Website : www.blueraymusic.in , www.divinelovemeera.com , www.divyapremmeera.com , www.camzoommedia.in निर्माता: - श्री राज कमल, निर्देशक :- श्री राज कमल, लेखक :- श्री राज कमल
सम्पादित- : CAMZOOM MEDIA (सहयोगी- उच्चकोटी फिल्म निर्माता
HIGH डीफ. एवं सागो फाउन्डेशन)
संगीत : पं. श्यामदास मिश्र, श्री ललित मिश्र ,राज. कमल एवं विदुषी मिनाक्षी
निर्माण प्रारूपक : राजेश कुमार गुप्ता
संपादक: राज.कमल, अमित शाह
. , DOP: Ranjeet Kr. singh, CAMERA- Rajesh raushan singh, Hari Shankar Prasad,Sonu Singh.
Production : Camzoom Media Pvt Ltd Music Launch By : Blueray Music Website : www.blueraymusic.in , www.divinelovemeera.com , www.divyapremmeera.com , www.camzoommedia.in
पंद्रह (15 ) वर्षो के कठिन प्रयास के पश्चात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री राज कमल " मीराबाई " पर एक अत्यंत सुंदर एवं व्याखात्मक सिनेमा " दिव्य प्रेम मीरा " प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो मीराबाई के जीवन वृत्त एवं उनकी भगवान् कृष्णा के लिए अनूठी भक्ति एवं उन्हें पति परमेश्वर स्वरुप मानने पर आधारित है |
इस फिल्म की शूटिंग भारत में उन अनेको स्थानों पर की गयी है जो भक्त शिरोमणि मीराबाई से सम्बंधित है और उनके एवं भगवान् कृष्णा के आपस के अध्यात्मिक प्रेम के पदचिन्ह विद्यमान है. इस फिल्म के निर्माण का मूल्य उद्देश्य राजस्थान एवं भारत के गौरवपूर्ण संस्कृति को विश्व भर में प्रसारित करना है . फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राज कमल ने अपने अनुभव इस पूरी फिल्म में दर्शाए है
वर्ष २००६ में पहली बार अपने गुरु पंडित श्याम दास मिश्र जी के साथ चितौड़गढ़ आये और वहां स्तिथ मीरा मंदिर को देखकर उन्हें अनुभूति हुई की ये ही वो महिला है जो बचपन से ही यह सपने देखा करती थी की भगवन श्री कृष्णा ही उसके पति है . “ मेरे तो गिरिधर गोपाल दुसरो न कोई , जा के सीर मोर मुकुट मेरो पति सोई “.
वहा कई स्थलों पर , मीरा के छतिग्रस्त मूर्तियों / मंदिर के छतिग्रस्त संरचनाओं को देखकर उन्होंने कुछ करने का निश्चय किया . इस दिशा में अपने शोध कार्य के लिए वे बहुत सारे जगहों पर स्तिथ मीरा मंदिरों में गए और जानकारियाँ एकत्रित कि जैसे की – कुडकी , मेड़ता , चितौड़गढ़ , वृन्दावन , जबचितरिया , द्वारका, मीरा महल , पुष्कर, चित्रकूट , काशी, वाराणसी, जबलपुर, जोधपुर,मनदौर , एवं मीराबाई से सम्बंध्हित अन्य उनके स्थल.
मीरा की निचली पीढ़ी के उनके वंसज इस फिल्म में चरित्र अभिनय कर रहे है. युवराज कुंवर श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह कुड़की , मीराबाई के भाई वीर योधा जयमल जी के रूप में कार्य कर रे है . वे कुड़की के वर्तमान राजा ठाकुर साहेब श्री १००८ पुष्पेन्द्र सिंह जी कुड़की के छोटे भाई कुंवर श्रीमान हरेन्द्र सिंह जी कुड़की के पुत्र है |
• मीरा का मुख्य चरित्र विदुषी मिनाक्षी जी द्वारा किया गया है. हर्दयाशिका , श्रेयाश्री कमल ,मान्य कमल , प्रतिभा सिंह बाल्य एवं किशोर मीरा के रूप में है . पंडित विशाल कृष्ण मिश्र ( जो महान नृत्यांगना सितारा देवी के पौत्र है ) भगवान् कृष्ण के रूप में है .
• लेखक,पटकथा,संवाद - राज कमल
• मुख्य सहायक निर्देशक – सलोनी गुलाटी
• सहायक निर्देशक – रंजू कुमारी, शालनी , लता भलानी , लक्ष्मी यादव, जय सिंह, जुही सिंह, ममता पाल, कल्पना चौहान, सविता सुवर्ना, चेतना मिश्रा
• पोशाक मैन – श्याम सुंदर श्रीवास्तव
• कला निदेशक - नरेंद्र गाडलिंग, सूरज श्रीवास्तव
• सौन्दर्य प्रसाधन एवं केश विन्यास – मंजू रानी सिंह, हंसा महिदा , रवि किशन जगताप, जावेद , खुशबू , कविता, सजीता सिंदे, सुनीता रावल ,शीतल के सी
• कैमरा मैन – रंजित कुमार सिंह , राकेश रौशन सिंह ,हरी शंकर प्रसाद
//मीराबाई की कविताओं ( गीतों ) की कुल संख्या ३००० है . कठिन परिश्रम कर उनमे से कुल 52 उत्कृष्ठ गीतों को इस फिल्म में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया . सभी गीत भारतीय सांस्कृतिक संगीत ,राग एवं रागिनियों पर आधारित है एवं मीरा तथा भगवन कृष्ण के बीच के प्रेम को प्रदर्शित करते है . ये मधुर गीत महान सांस्कृतिक गायक पंडित श्याम दस मिश्र के पश्चात बचे गीतों की रचना उनके पुत्र पंडित ललित मिश्र जी ( संगीत निर्देशक ) द्वारा की गयी है . कुछ गीत निर्माता निर्देशक राज कमल जी द्वारा भी रचे गए है एवं गाये भी गए है .कुछ गाने पंडित श्याम दास मिश्र जी , साधना सरगम जी , मधुश्री भट्टाचार्य जी ,
विदुषी मिनाक्षी जी, अनामिका सिंह जी , प्रतिभा सिंह बघेल जी ,श्रेया जी , लाज गिरधर, ज्योति गिरधर, तेजल कोठावडे़, निलाक्षी, छाया साखरे, सुमित्रा दास कामड एवं ललित मिश्र जी द्वारा भी गाये गए है .

show more

Share/Embed