शिक्षा दान... महाअभियान भाग - 2
Samarpan Sanstha Samarpan Sanstha
655 subscribers
138 views
14

 Published On Mar 21, 2024

समर्पण संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए “ एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर/ एज्युकेशनल एम्बेसेडर / शैक्षिक सहयोगी “ के लिए ( नये व पुनः पंजीकरण ) आवेदन आमंत्रित….अन्तिम तिथि 10 अप्रैल 2024 निर्धारित ।
संस्था द्वारा “शिक्षा दान महोत्सव “ (10 वाँ शिक्षा सहयोग व एज्युकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन) 7 जूलाई 2024 को जयपुर में आयोजित किया जायेगा ।
गत 14 वर्षों से राजस्थान में जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोग हेतु कार्यरत समर्पण संस्था पूरे देश से शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए "एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर / एज्युकेशनल एम्बेसेडर / शैक्षिक सहयोगी " नियुक्त करने जा रही है।इसके लिए निर्धारित आवेदन पत्र में जानकारी भरकर देनी होगी ।
नियुक्त किये गये एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर को चयनित जरूरतमंद “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ की शिक्षा के लिए ₹ 21000 आर्थिक सहयोग संस्था के खाते में जमा करना होगा । नियुक्त किये गये एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर को अतिथि सूची में भी शामिल किया जायेगा ।
इसी तरह नियुक्त किये गये एज्युकेशनल एम्बेसेडर को ₹11000 व शैक्षिक सहयोगी को ₹ 5000 आर्थिक सहयोग चयनित “ समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ के लिए संस्था के खाते में करना होगा ।
नियुक्त किये गये सभी एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर व एज्युकेशनल एम्बेसेडर और शैक्षिक सहयोगी को संस्था के शिक्षा दान महोत्सव ( रविवार, 7 जूलाई 2024 ) में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा ।
शिक्षा दान महोत्सव में एम्बेसेडर्स व शैक्षिक सहयोगियों के साथ समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को भी बुलाया जायेगा ।ताकि दोनों की आपस मे पूरी तरह जानकारी हो सके ।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा इससे पूर्व अब तक 720 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग के तहत किताबें, फीस, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि उपलब्ध करवायी जा चुकी है । यह सहयोग हर वर्ष जून-जुलाई माह मे निर्धन विद्यार्थियों ( कक्षा 1 से कॉलेज स्तर तक ) का चयन करके नियमित किया जाता रहा है । शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ चयन प्रक्रिया समान्तर रूप में जारी है ।

एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर/ एज्युकेशनल एम्बेसेडर/ शैक्षिक सहयोगी के लिए आवेदन हेतु नियम व शर्तें निम्न प्रकार से है :-

1⃣ ऐसे सेवाभावी व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से मजबूत हों, तथा जिनमें देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हो। तथा समाज का शिक्षित व सम्पन्न वर्ग जैसे IAS/IPS/ RAS/RPS/IFS/IRS/डॉ./प्रोफेसर/बिजनेस मैन/समाजसेवी/ राजनेता / प्रोफ़ेशनल या अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति जो “पे बैक टू सोसायटी “ की भावना रखते हो।
समर्पण संस्था के पदाधिकारी व रजिस्टर्ड सदस्य भी इसके लिए आवेदन कर सकते है ।
संस्था द्वारा समर्पण आदर्श विद्यार्थी चयन की वरीयता निम्न प्रकार से रहेगी ........
1. जिसके माता- पिता नही है । या पिता नही है ( पहले छात्रा, उसके बाद छात्र )
2. समाज के दबे कुचले वंचित वर्ग का विद्यार्थी जिसके माता पिता बीमार है या आर्थिक दृष्टि से बहुत ज़्यादा कमजोर है ।
3. आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी ।

3⃣ आवेदन फ़ॉर्म संस्था कार्यालय या वेबसाइट से ले सकते है । ऑफ़लाइन फ़ॉर्म भरकर 10 अप्रैल 2024 तक जमा करवाना अनिवार्य है ।
जैसे-जैसे एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर/ एज्युकेशनल एम्बेसेडर / शैक्षिक सहयोगी नियुक्त किये जायेंगे उसी के साथ उनका नियुक्ति सर्टिफिकेट की सॉफ़्ट कॉपी व फ्लायर भी जारी कर दिया जायेगा । ताकि सॉशल मीडिया पर अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके ।
चयनित समर्पण आदर्श विद्यार्थी को संस्था की तरफ़ से दी जायेगी एक ज़िम्मेदारी ....
सभी शिक्षा सहायता प्राप्त विद्यार्थियों को एक भलाई का कार्य करना होगा जिसका प्रमाण संस्था के निर्धारित प्रपत्र मे देना होगा ।
एजुकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर / एम्बेसेडर/ शैक्षिक सहयोगी द्वारा दी जाने वाली दान राशि पर आयकर अधिनियम 80जी के तहत छूट होगी ।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार .......
“हमारी शिक्षा तभी सार्थक बनती है , जब वह त्याग, सेवा व सहयोग के साथ जुड़ जाती है। समाज के सम्पन्न व्यक्तियों का कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील होना बहुत ज़रूरी है ।हम यदि किसी को शिक्षा देते है तो वह उसके जीवनभर का इन्तज़ाम होता है।”
-आइयें ! अपने जीवन को आनन्दमय, अर्थपूर्ण व सार्थक बनाने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए समर्पण संस्था के इस नवाचार के साथ जुड़े।"
जय मंगल !

नोट- संस्था गतिविधियों और शिक्षा दान महोत्सव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए वाट्सअप ग्रूप पर निम्न लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते है…👇
https://chat.whatsapp.com/K2Ywd7ad9dz...

सादर,
आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या
(संस्थापक अध्यक्ष, समर्पण संस्था, जयपुर )
रजिस्टर्ड कार्यालय - 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर , सांगानेर , जयपुर( राजस्थान ) 302033
वर्किंग कार्यालय - एवन आर्किटेक्स प्राइवेट लिमिटेड,
18 बी , श्रीकल्याण नगर , करतारपुरा,
जयपुर ( राजस्थान ) 302015
सम्पर्क - 9414336431, 9929225353
www.samarpansanstha.org

show more

Share/Embed