खानवा का युद्ध ||battle of khanwa||Rana sanga vs Babar||khanwa ka yudh||
JK Nature Lover's JK Nature Lover's
1.34K subscribers
159 views
17

 Published On Jun 25, 2021

खनुआ का युद्ध
khanva ka yudh
मेवाड़ के राणा सांगा और बाबर के मध्य 17 मार्च 1527 को युद्ध लड़ा गया था.युद्ध करते हुए राणा सांगा की एक आंख, एक हाथ, एक पैर क्षतिग्रस्त हो गए थे और उनके शरीर में करीब 80 जख्म आए थे. बावजूद राणा सांगा युद्ध मैदान में डटे रहे. भारत में मुगलों के प्रवेश को रोकने के लिए ये युद्ध हुआ था. युद्ध में राणा सांगा के बेहोश होने के बाद उनके सरदार उनको दूर एक सुरक्षित स्थान पर ले गए. जहां उनका इलाज कराया गया. लेकिन थोड़ा ठीक होने पर राणा सांगा ने फिर से युद्द करने की इच्छा जताई थी. तभी एक असंतुष्ट उनके सरदार ने उनको जहर दे दिया था. जिसके कारण उनकी 1528 में मौत हो गयी थी और इस खानवा युद्ध को बाबर जीत गया था.

show more

Share/Embed