PM नरेंद्र मोदी का | गरीब विरोधी चेहरा | देश के सामने हुआ बेनकाब ( सुप्रिया श्रीनेत ) लोकसभा चुनाव24
NEWS-N-NEWS NEWS-N-NEWS
129K subscribers
415 views
18

 Published On Apr 23, 2024

#2024elections #rahulgandhi #narendramodi #congress #bjp
आज नरेंद्र मोदी का ग़रीब विरोधी चेहरा इस देश के सामने बेनक़ाब हो गया
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीटर पर
ट्वीट कर PM मोदी पर लगाए गम्भीर आरोप
▪️मोदी लगातार हमारे मैनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं, पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे, जब वो नहीं चिपका तो अब दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बाँट देगी.

▪️यह बेतुकी बेवक़ूफ़ी की बात कोरा झूठ है. हमारे मैनिफेस्टो में ऐसा कहीं नहीं लिखा है ना हमारा ऐसा करने का कोई इरादा है

▪️लेकिन हम डंके की चोट पर यह कहते हैं कि हम ग़रीबों आदिवासी दलितों पिछड़ों को केंद्रबिंदु बनाकर ऐसी नीतियाँ बनायेंगे जिससे हाशिये पर रह रहे यह लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें, जिससे इनके हाथ में संसाधन, उनके हाथ में सत्ता की चाभी आये

▪️वरना आपका 10 साल का अन्यायकाल आज हमारे देश को इस कगार पर ले आया है कि ग़रीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है, एक ऐसा देश जहां 1% लोगों के हाथ में 40% संपत्ति है, जहां सिर्फ़ 22 लोगों के पास इतना पैसा है जितना 70 करोड़ के पास है

▪️आपने पिछले 10 साल में गरीबों को प्रताड़ित किया है, उन्हें लूट कर अपने अमीर दोस्तों की तिजोरियाँ भरीं. आपने देश के सबसे ग़रीब लोगों के आटा, दही, दवाई, पढ़ाई पर GST लगाया. और इतना GST लगाया कि इस देश की सबसे गरीब 50% आबादी GST का 64% पैसा दे रही है.

▪️इस देश में आज हर घंटे दो किसान और दो युवा आर्थिक तंगी से मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं. आप जिस फ्री राशन का दंभ भरते हैं, जब वही लोग रोज़गार माँगते हैं तो आप मुँह क्यों फेर लेते हैं?

▪️इस देश की 20% आबादी को मात्र ₹46 रोज़ पर गुजर बसर करने को मजबूर किया है आपने

▪️आपने अपने दोस्त को एक के बाद एक एयरपोर्ट तो दे देते हैं, लेकिन इस देश के युवा और गरीब को ट्रेन में टॉयलेट के अंदर भेड़ बकरी की तरह ठूस देते हैं

▪️आपने इस देश के गरीब को चिलचिलाती धूप में चलाया, ऑक्सीजन के लिये दर दर भटकाया

▪️आपको शायद अपने 8500 करोड़ के जहाज़ में, 20 लाख का सूट पहने हुए, 1.5 करोड़ का कलम जेब में लगाये और 1.5 करोड़ का चश्मा लगाए भले गरीबी ना दिख रही हो लेकिन लोग परेशान हैं

▪️आप पूरा दम लगा कर झूठ बोलिये, गरीब के ख़िलाफ़ जो साज़िश करनी है कीजिए, हमारी जन कल्याणकारी योजनाओं पर भ्रमित करना है कीजिए - हम भी पूरी ईमानदारी से, पूरी लगन से और पूरी शिद्दत से इस भयावह आर्थिक असमानता को सही नीतियों से ठीक करके ही दम लेंगे, गरीब को मुख्य धारा में लाकर ही मानेंगे!

show more

Share/Embed