#pithasin
Adhikar Express Adhikar Express
33.1K subscribers
458 views
19

 Published On Apr 26, 2024

मतदान करने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज में एक मौलिक अधिकार है। जो हर नागरिक को अपने देश के लिए चुनाव में समान रुप से भाग लेने का अधिकार देता है। यह कहने का अधिकार देता है कि उन पर कौन शासन करता है तथा वे कैसे शासित होते हैं। इसलिये मतदान करने की क्षमता न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी यानी उत्तरदायित्व भी है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि सभी नागरिकों की आवाज सुनी जाए तथा सरकार में उनके हितों का प्रतिनिधित्व हो। इसलिये यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो आपकी जिम्मेदारी है कि आप मतदान केंद्र पर जाकर अपने सांसद या विधायक को चुनने के लिये अपने अधिकार यानी मत का प्रयोग करें।
आपको याद होगा कि हमने पिछली बार आपको बताया था कि लोकसभा या विधानसभा के चुनाव को कराने के लिये जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्र के स्तर पर रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की जाती है, जो चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब आज हम आपको मतदान केंद्र में आपके मतदान को सुनिश्चित करने वाले प्रमुख अधिकारी के विषय में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि वह कौन होता है? उसके कर्तव्य क्या होते हैं? तथा उसकी नियुक्ति कैसे की जाती है?

Follow us-
वेबसाइट- https://adhikarexpress.com/
फेसबुक-   / adhikarexpress1  
ट्विटर-   / adhikarexpress1  
कू- https://www.kooapp.com/profile/adhika...
इंस्टाग्राम-  / adhikarexpress  
For any complaint or suggestion mail to [email protected].

मित्रों, अधिकार एक्सप्रेस एक स्टार्ट-अप ऑनलाइन सूचना/समाचार चैनल है। इसका संचालन अधिकार एक्सप्रेस फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा किया जा रहा है।
अधिकार एक्सप्रेस सरकार(लोक प्रशासन) एवं जनता के लोक सेवा अधिकारों के विषय में जानकारी देने के साथ ही इससे संबंधित समाचारों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है।

उपयोग की शर्तें (Disclaimer)
हालांकि इस सामग्री की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हमने सभी प्रयास किए हैं, फिर भी इसे कानून के एक साक्ष्य के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए या किसी कानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उपयोग से उत्पन्न होने वाले या डेटा के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी घटना के तहत अधिकार एक्सप्रेस, बिना किसी सीमा के हानि या नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

show more

Share/Embed