योग वाणी भजन || भजन गायक - दान सिंह जी बाड़मेर || 1. मोनखो जन्म दोहेलो 2. एसा जोग कमाया
Ruma Devi Foundation Ruma Devi Foundation
21K subscribers
7,211 views
137

 Published On Premiered Feb 7, 2023

योग वाणी भजन की बहुत ही शानदार प्रस्तुति .................
वाणी गायक - दान सिंह जी बाड़मेर

प्रस्तुत रिकॉर्डिंग बाड़मेर जिले के नांद गाँव मै एक जागरण की है
इस रिकॉर्डिंग को श्रीमान विक्रम सिंह ( डायरेक्टर रूमा देवी फाउंडेशन ) द्वारा रिकॉर्ड किया गया था
इस रिकार्डिंग की मुल काॅपी फाउंडेशन के पास उपलब्ध है

हमारा प्रयास रहेगा कि थार की इस विरासत को संरक्षण दिया जाय और नई पीढ़ी को रुबरू करवाने के साथ सिखा कर आगे बढ़ाया जाय।

दानसिंह जी मारवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध वीणा भजनी कलाकार थे । इन्होने 15 वर्ष कि उम्र में वीणा पर गाना शुरू किया एवं 85 वर्ष कि आयु तक इस कार्य को करते रहे । दानजी अपने जीवन के आखरी समय में भी राजस्थान दिवस कार्यक्रम, राजस्थान कबीर यात्रा जैसे आयोजनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे दानजी ने पारम्परिक वीणा भजन परम्परा के संरक्षण हेतु करने नए कलाकारों को सिखाने का महत्वपूर्ण कार्य किया । दानजी द्वारा सिखाये गए कलाकार दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अजमेर सहित देश के विभिन्न शहरों में विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुती दे चुके है ।

फाउंडेशन के डायरेक्टर विक्रमसिंह - पारम्परिक वाणी गायन के संरक्षण हेतु 20 वर्षों तक दानजी के भजनों को रिकॉर्ड करने का महत्वपूर्ण कार्य किया । संस्थान के पास दानजी द्वारा गाई गई वाणियों कि हजारों घंटों कि ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है

INSTAGRAM   / rumadevifoundat.  .

FACEBOOK https://www.facebook.com/GVCSbarmer?m...

WEBSITE https://www.rumadevifoundation.org/
https://gvcsbarmer.org/

show more

Share/Embed