उत्तराखंड का ईसाई समुदाय का एक बड़ा गाँव "फटगली"
A FELLOW TRAVELLER A FELLOW TRAVELLER
47.5K subscribers
43,703 views
810

 Published On Oct 23, 2023

दिनांक 18.10.2023 के दिन बागेश्वर से गरुड़ के सफर के दौरान रास्ते मे एक साइन बोर्ड पर चर्च लिखा हुआ देखा, तो जानने की कुछ उत्सुकता हुई।
पूछने पर पता चला कि सड़क के ऊपर और नीचे ईसाई समुदाय का एक बड़ा गांव है, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाइयों के साथ-साथ हिंदू भी रहते हैं, और लगभग सभी जातियों के लोग बड़े प्रेम से रहते हैं। गांव जाकर वहां के लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।
पूछने पर पता चला कि कुछ परिवार अत्यंत गरीबी और मुफलिसी में जी रहे हैं, किसी के पास रहने को घर नहीं है तो, किसी का दशकों पुराना घर जीर्ण-शीर्ण होकर गिरने के कगार पर है, तो किसी के पास रोजगार नहीं है। कुछ लोगों ने मेरे कैमरे के सामने आकर अपना दुःख सुनाया तो कलेजा मुंह को आ गया कि आज के इस विकासशील युग मे भी एक खास समुदाय और जाति के कुछ परिवार इतनी मुफलिसी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कुछ लोग अपने आँसुओं को भी छिपाते नजर आए और अपनी समस्या खुल के हमारे सामने कह दी।
बाकी पीने के पानी की कमी और सिंचाइ के अभाव के चलते भी खेतीबाड़ी करने वाले लोग परेशान दिखे। और इतनी बड़ी जनसंख्या वाले गांव में या आसपास एक हस्पताल न होने की टीस और दुख भी लोगों में नजर आया।
गाँव वालों के सुख-दुःख और उनकी समस्याओं को इस वीडियो के माध्यम से अप सबके सामने लाने का एक प्रयास है।
आशा करता हूँ ये महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय पर बनी वीडियो आपको पसंद आएगी। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा सरकार के लोगों, हमारे माननीय विधायक और सांसद तक पहुंचाने की कोशिश करें।
ताकि गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को न्याय और उनका हक़ मिल सके।

C.S Pandey

A FELLOW TRAVELLER

9027745814

show more

Share/Embed