AJGAIVINATH MANDIR | SULTANGANJ मंदिर की संपूर्ण यात्रा | BIHAR TOURISM | OTW-इंडिया
On The Way-इंडिया On The Way-इंडिया
12K subscribers
67,663 views
706

 Published On Nov 19, 2019

#Ajgaivinath #Sultanganj #Bihar

AJGAIVINATH MANDIR SULTANGANJ | BIHAR TOURISM | OTW-इंडिया

तैरते जहाज जैसा है भागलपुर का अजगैबीनाथ महादेव मंदिर

उत्तर वाहिनी गंगा होने के कारण देश के विभिन्न भागों से लोग यहां आते हैं. यहां विदेशों से भी लाखों कि संख्या में कांवरिये आते हैं. यहीं से ही गंगा जल लेकर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पैदल जाते हैं. यहां का दृश्य काफी मनमोहक लगता है.

कहते हैं जब भगीरथ के प्रयास से गंगा का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण हुआ, तो उनके वेग को रोकने के लिए साक्षात भगवान शि व अपनी जटाएं खोलकर उनके प्रवाह-मार्ग में आकर उपस्थित हो गये. शिवजी के इस चमत्कार से गंगा गायब हो गयी थी. बाद में देवताओं की प्रार्थना पर शिव ने उन्हें अपनी जांघ के नीचे बहने का मार्ग दे दिया. इस कारण से पूरे भारत में केवल यहां ही गंगा उत्तर दिशा में बहती है, कहीं और ऐसा नहीं है. क्योंकि भगवान शिव स्वयं यहां पर प्रकट हुए थे, अतः श्रद्धालु लोगों ने यहां पर स्व यंभुव शि व का मंदिर स्थापित किया और उसे नाम दिया अजगैबीनाथ मंदिर. एक ऐसे देवता का मंदिर जिसने साक्षात उपस्थित होकर, यहां वह चमत्कार कर दिखाया. जो भी लोग यहां सावन के महीने में कांवर लिए गंगाजल लेने आते हैं, वे इस मंदिर में आकर भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करते हैं.

इस दृष्टि से यह मंदिर यहां का अति महत्त्वपूर्ण दर्शनीय स्थल है. लोगों की इस मंदिर में अटूट श्रद्धा है. भगवान शिव यहां स्वयं आपरूप से उत्पन्न हुए थे, जिस कारण वे अजगवी महादेव कहलाये. कहा जाता है कि जो भी भक्त श्रावण महीने में बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवर में गंगाजल भरने आते हैं, वे इस मंदिर में आकर भगवान भोले कि पूजा अर्चना और जलाभिषेक करना नहीं भूलते. यहां हर पूर्णिमा, संक्राति आदि के अवसर पर भी शिव भक्तों का हुजूम लगा रहता है.

यहां है देवघर जाने का भूतल मार्ग : एक कथा के अनुसार अजगैबीनाथ मंदिर से देवघर मंदिर को जोड़ने वाले भूगर्भीय मार्ग (भूतल) से प्रतिदिन जल चढ़ाने आया करते थे. उस रास्ते का पता लगाने की कोशिश आधुनिक इंजीनियरों ने बहुत प्रयास की, लेकिन सफल नहीं हो सके. भूगर्भीय मार्ग का मंदिर के पास ही खुलने वाला दरवाजा आज भी मौजूद है.

हरिनाथ इसके पहले महंत बने
एक मान्यता यह भी है कि जो संन्या सी हर दिन सुल्तान गंज से गंगा जल लेकर देवघर में जाते थे.

On the Way,HD #Videos, #Amazing #Places, #baba #dham, #baba #ajgaivinath #sultanganj, #baba #ajgaivinath #mahadev, #baba #baidyanath #dham, #baba #ajgaibinath, #sultanganj, #ajgaivinath #sultanganj #bihar, #ajgaivinath #mandir #sultanganj, #sultanganj to #deoghar, #on #the #way, #ajgaivinath #dham, #baba #ajgavi #nath, #baba #dham #sultanganj, #baba #dham #sultanganj. #avi, #basukinath #baba #dham, #sultanganj #se #baba #dham, #sultanganj #baba #dham, #baba #baidyanath, #sultanganj #baba #rest #house, #on #my #way, #otw, #deoghar

••••••••••••••••••••••••••●
Subscribe my Youtube channel On The Way

   / @otwindia  

••••••••••••••••••••••••••●

Socialism:



Facebook:-   / onthewayindia  



Instagram:-   / onthewayindia  



Twitter:-   / onthewayindia  

show more

Share/Embed