Second Hand फोन लिया है बाद में पता चला है उस पर EMI बाकी है वो किसे किसे Pay करनी पड़ेंगी
Honey Technical Honey Technical
3.97K subscribers
118 views
4

 Published On Oct 8, 2023

दोस्तों इस वीडियो में मैंने आपको बताया है कि यदि आपने कोई सेकंड हैंड फोन खरीदा है पुराना फोन खरीदा है और खरीदने के बाद आपको पता चला है कि उसे पर ईएमआई है उसे पर फाइनेंस बाकी है तो अब वह फाइनेंस किस भरना पड़ेगा और इस केस में क्या-क्या हो सकता है तो सबसे पहली बात यह है कि अगर आपने कोई सेकंड हैंड फोन खरीदा है तो आपको पहले तो निक ले लेनी चाहिए क्योंकि अगर आप निक ले लेंगे तो आपको क्लियर हो जाएगा उसे फोन पर कोई भी फाइनेंस बाकी नहीं है क्योंकि कोई भी फाइनेंस कंपनी निक तब तक नहीं देती जब तक उसका पूरा पैसा उसे वापस नहीं मिल जाता पूरा पैसा नहीं मिल जाता तो आपको निक ले लेनी चाहिए यदि आपने गलती करी है निक नहीं लिए तो फिर भी आपको कोई दिक्कत नहीं है इसमें देखो आपको कोई वैसी दिक्कत होने वाली नहीं है क्योंकि जिस आदमी ने अपने नाम पर फोन खरीदा है यह तो सिविल स्कोर खराब होगा तो उसी का होगा क्योंकि उसी का पैन कार्ड और आधार कार्ड डिटेल लगा हुआ है यदि फोन ऐसी कंपनी से है जो फोन बंद नहीं करते जैसे कि एचडीबी फाइनेंस तब आपका फोन बंद नहीं होगा और जो भी प्रक्रिया होगी इस आदमी के नाम होगी जिसके नाम पर फोन है जो उसका फर्स्ट ओनर है पहले करता है लेकिन यदि आपका फोन किसी ऐसी कंपनी ने फाइनेंस करके दिया है जो फोन बंद कर देते हैं तो उसमें आपका फोन बंद भी हो सकता है अब रही बात यह कि वह पैसा कौन भरेगा तो अगर अपना फोन चलाना चाहते हैं तो वह पैसा तो आपको भरना पड़ेगा नहीं भरेंगे तो आपके खिलाफ वैसे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी लेकिन आपका फोन बंद हो सकता है इससे आपको डबल नुकसान हो सकता है आपका फोन भी जाएगा और फोन भी बंद हो जाएगा और आपको पैसा भी चला जाएगा क्योंकि जिस आदमी से आपने खरीदा है उसको तो पैसे देनी पड़े होंगे तो पैसा तो आपको भरना पड़ेगा यदि आप अपने फोन की सर्विस चालू रखते हैं तो

show more

Share/Embed