City Park Mansarovar Jaipur
Manoj Journey Manoj Journey
11.4K subscribers
1,914 views
79

 Published On Nov 8, 2022

आप सभी का हमारे इस वीडियो में स्वागत है आज हम आपको जयपुर के मानसरोवर में स्थित सिटी पार्क का वीडियो हम आपको दिखाएंगे। City Park जयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां आने के लिए जयपुर जंक्शन मेट्रो स्टेशन से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से उतर कर हम यहां पर आ सकते हैं सिटी पार्क मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है यह पार्क मध्यम मार्ग के शिप्रा पथ थाने के पास और VT रोड के पास स्थित है जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में 52 एकड़ में फैला नया 'सिटी पार्क' जनता के लिए खुल गया है।
राजस्थान के सबसे ऊंचे (213 फुट) राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके निकट करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ‘मनोरम लोअर लेक’ भी हैं।
City Park Jaipur: लंदन के हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर जयपुर में भी "सिटी पार्क" तैयार हो गया है। मानसरोवर में बने इस पार्क में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं। इस पार्क के आकर्षण का केन्द्र यहां का भव्य एंट्री प्लाजा है। जहां एक वॉटर बॉडी भी बनाई है। तीन एंट्री गेट भी लोगों को आकर्षित करेंगे। साथ ही यहां लोगों के बैठने के लिए अत्याधुनिक 120 बैंच और 6 वॉटर पाेइंट बनाए गए है। एक एसटीपी बनाया है, जिसके ट्रीटेड पानी से पार्क में सिंचाई होगी। पार्क के चारों तरफ फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट्स पर आने वाले लोग और पर्यटक अलग-अलग प्रांत और देशों के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।
मानसरोवर में करीब 52 एकड़ जमीन पर बन रहे इस सिटी पार्क के प्रथम फेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दो फेज में बनने वाले पार्क के निर्माण पर करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दोनों फेज पूरा होने के बाद सेंट्रल पालंदन के हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर "सिटी पार्क" बनाया गया हैं। मानसरोवर में बने इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि का निर्माण कराया गया है, जबकि दूसरे फेज में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वायर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनीकल गार्डन, अपर लेक (वॉटर बॉडी), पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट का काम किया जाएगा। यहां मॉर्निंग वॉक के लिए 3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक बनाया है, जिसके किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है। यानि घूमते वक्त मंदी आवाज में म्यूजिक कानों को सुनाई देगा। पार्क में 17 स्कल्पचर के साथ चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है। जिसमें बच्चों को खेलने की इजाजत होगी। यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क बन जाएगा।
पार्क में हाउसिंग बोर्ड ने अलग-अलग 32 प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए है। इनमें नीम, अर्जुन, पीपल, मीठा नीम, सीता अशोक, बांस, ईमली, टीक, कुसुम, सिल्वर ऑक, खजुर, रॉयल पाम, बालमखीरा, लाल-नीली, कदम, अमलतास, स्टार फ्रुट, गुलमोहर, शीशम, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, पलास, टबेबुया, कनक चम्पा, चम्पा और फलदार पौधे शामिल हैं।
#CityParkMansarovarJaipur
#ModernCityParkinJaipur
#cityparkmansarovarjaipur
#cityparkjaipur
#jaipurcitypark
#parks
#citypark
#tourist
#touristplace
#manojjourney

show more

Share/Embed