राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) सिफारिशें अनुशंसात्मक,गैर बाध्यकारी ।
COMPETITIVE EXAM SEGMENT COMPETITIVE EXAM SEGMENT
145 subscribers
66 views
17

 Published On Sep 23, 2024

* संसद मे राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिनियम , 1993 पारित किया गया ।
* .राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन 12 अक्टूबर 1993 को हुआ।
* राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है। उन्हें उसके पद से उच्चतम न्यायालय के जाँच के बाद साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर राष्ट्रपति के द्वारा हटाया जाता है।
* कार्यवाहक अध्यक्ष - विजया भारती सयानी (2 जून 2024 से)

* राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक संविधिक निकाय है ।

show more

Share/Embed