#sedwa
वृतांत प्रभाव वृतांत प्रभाव
8.53K subscribers
211 views
8

 Published On Sep 6, 2024

किसान जंगली सूअरों से राहत दिलाने, बिजली कटौती एवं सहित विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सेड़वा को सौंपा ज्ञापन

सेड़वा

उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कारटिया के किसानों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि ग्राम पंचायत कारटिया के आसपास जंगली सुअरों की संख्या बढ़ी है जिससे की किसानों को रात भर जंगली सुअरों से फ़सल बचाने और पशुओं को बचाने के लिए रातभर जागना पड़ रहा है कहीं बार किसानों के उपर जंगली सुअरों ने हमला भी कर देते हैं ऐसी कहीं घटनाएं सामने आई है जिससे किसानों का जीना दूभर कर दिया है और ग्राम पंचायत की एक मुख्य समस्या है जो बिजली कटौती को लेकर भी उपखंड अधिकारी को बताया यदि इस का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण मिलकर उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन देंगे। इस अवसर पर चैयरमैन बशीर खान धारेजा,युवा नेता नेपालसिंह कारटिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जालमसिंह, नगाराम भादू, रणछोड़ सिंह, जगराम चौधरी,च गफुर खान, पप्पू लाल, बलवंतसिंह, मोटाराम, गुलाराम, देवराज, बांकाराम, मानाराम, आदि उपस्थित रहें।
#news #luckynewsbarmertak #बाड़मेर #barmerlive #barmersandesh #latestnews #badmernews #barmer #nationalnews

show more

Share/Embed