सरकार हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीकी से दूरबीन विधि द्वारा हुई जटिल सर्जरी II The Agra News
THE AGRA NEWS THE AGRA NEWS
1.96K subscribers
10 views
0

 Published On Oct 8, 2023

आगरा। दिल्ली गेट स्थित सरकार हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीकी से दूरबीन विधि द्वारा तकरीबन एक दर्जन हुई जटिल सर्जरी। इनके अलावा एक जटिल ऑपरेशन भी किया गया, जिसमें मरीज की बच्चेदानी से साढ़े आठ किलो का ट्यूमर निकाला गया। मुंबई के प्रख्यात वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर जय मेहता द्वारा की गयीं जटिल सर्जरी। डॉ जय मेहता ने बताया कि दूरबीन विधि में सुगमता, सुरक्षित और कम समय में जटिल से जटिल सर्जरी कर मरीज को शीघ्र आराम पहुंचाया जाता है। मरीज दो दिन बाद ही सारे काम कर सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सर्जरी की भी जानकारी दी। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार और डॉक्टर अंशिका सरकार ने बताया कि हॉस्पिटल में रविवार को मुंबई के प्रख्यात डॉक्टर जय मेहता द्वारा 11 से अधिक जटिल सर्जरी की गई। वहीं दूसरी ओर एक जटिल ऑपरेशन भी किया गया जिसमें साढ़े आठ किलो का ट्यूमर निकाला गया। वह प्रत्येक माह में एक बार अस्पताल में आकर जटिल सर्जरी करेंगे। डॉ मेहता द्वारा ओपीडी कर मरीजों को उचित परामर्श भी दिया गया। इस दौरान देव जनी सरकार, रविंद्र शर्मा, अनुपम कुमार मौजूद रहे।

show more

Share/Embed