घर में पुराना मंदिर बदलने से पहले इन बातों को जरूर जान ले |
Creative bhagwan Creative bhagwan
2.06K subscribers
11,017 views
54

 Published On Premiered Jan 20, 2024

हर हिंदू घर में एक मंदिर जरूर होता है, जहां परिवार के सदस्य हर दिन देवी-देवता की पूजा में लीन रहते हैं। मंदिर रहने से घर का वातावरण सकारात्मक रहता है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर में स्थित मंदिर से हर किसी का जुड़ाव हो जाता है लेकिन पुराने होने पर अक्सर हम उसे बेच या किसी को दे देते हैं। लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं माना गया गया है। ऐसे में अब लोगों के सामने असमंजस की स्थिति है कि उस पुराने मंदिर का क्या करना चाहिए। तो आइए ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं कि पुराने मंदिर या देवी-देवता की मूर्ति का क्या करें। जिस मंदिर में आप पूजा कर रहे होते हैं वहां ढेर सारी सकारात्मक ऊर्जा एकत्रित हो जाती है। चेतना का संचार होता है। अपने पुराने मंदिर को यूं ही किसी को देना या बेचना उचित नहीं है, नहीं तो आप इसे यूं ही किसी को दे देंगे। यदि किसी दूसरे स्थान पर ले जाना संभव न हो तो पुराने मंदिर से सभी देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर उठाने से पहले नए मंदिर में किसी पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ इन सभी शक्तियों की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा करवा लेंपुराने मंदिर और जिन मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है, उन्हें पानी में नहीं बहाना चाहिए। सर्वोत्तम उपयोग के लिए इसे किसी गुरु या मंदिर के पुजारी को सौंप दिया जाना चाहिए। मंदिर और मूर्ति को किसी चौराहे या पेड़ के नीचे लावारिस रखने की बजाय इस बात का ध्यान रखें कि उसका विसर्जन सम्मानपूर्वक किया जाए।
#puranamandir #pujaghar #mandir #devghar #oldpujaghar #ramlalla #rammandir #ram
#पुरानामंदिर #पुरानेमंदिरकाक्याकरें #पुरानेमंदिरकीमूर्तियांकहांडालें #पुरानामंदिरकिसकोदे #मंदिर #पूजाघर #पुरानापूजाघर #पुरानामंदिरदानदेनासहीयागलत #नयामंदिरकबखरीदे #पुरानामंदिर #नएमंदिर #राममंदिर #रामललाप्राणप्रतिष्ठा #देवघर #पूजाघर #पूजाविधि
‪@RayKitchen‬

show more

Share/Embed