संचारी रोगों से बचने के बताये उपाय स्वास्थ विभाग के मुखिया विनय कुमार ने
PAWANKUMARSHARMA Pawansharma PAWANKUMARSHARMA Pawansharma
136 subscribers
266 views
0

 Published On Aug 7, 2024

बुलन्दशहर स्वास्थ विभाग के मुखिया ने प्रैस वार्ता कर संचारी रोग से बचने के बताये उपाय

बता दे की आजकल गर्मी के बाद बरसात का मौसम चल रहा है इस मौसम में अनेको बिमारी पनपने लगती है। हमारी लापरवाही की वजह से हम लोग इन बिमारीयों की गिरफ्त में आ जाते हैं ओर हजारों लाखों रुपये ईलाज में लगा देते है। सरकार की मंशा है की इस मौसम की मार / संचारी रोगों से बचने के सभी उपाय स्वास्थ विभाग आमजन को बताये।
इसलिए यूपी के जिला स्वास्थ विभाग के मुखिया विनय कुमार ने कल 06 अगस्त 24 को एक प्रैस वार्ता कर संचारी रोगों से बचने के उपाय बताये ओर आमजन को हिदायत देते हुए बताया की इस बरसात के मौसम में अपने घरों के कूलर, टायर गड्ढे में पानी इकठ्ठा ना होने दे क्योंकि इनमें मच्छर पैदा हो जाते हैं ओर बताया की पूरी बाजू के कपड़े पहने और बासी खाना ना खाये ओर फ्रिज में रखा खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें ओर जो बताया उसको सूनो ओर समझों ओर पालन करो।
इस मौके की वार्ता पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-07/08/2024

show more

Share/Embed