शाबाश बैटी भागली सिंधलान मे 'हरियालो राजस्थान' का खुला राज जानिए क्या बोले स्कुली छात्र - छात्राऐ
Marwadi Views Jalore Marwadi Views Jalore
117K subscribers
1,917 views
76

 Published On Aug 9, 2024

*जालोर निकटवर्ती भागली सिंधलान गांव के श्रीनाथ पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 'हरियालो राजस्थान' और 'एक पेड़ माता के नाम' कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय परिसर और मैदान में कुल 101 पौधे लगाए। वृक्षारोपण के बाद एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ईश्वर नाथ जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, विद्यालय के संचालक जितेंद्र सिंह काबावत ने छात्रों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वृक्षों के प्रति जनसामान्य में फैले अंधविश्वासों को दूर करना आवश्यक है। जितेंद्र सिंह काबावत ने कहा कि सभी पेड़-पौधों का अपना अलग-अलग आर्थिक, वानस्पतिक और औषधीय महत्व होता है। इसलिए हमें सभी प्रकार के वृक्ष लगाने चाहिए और वृक्षों के प्रति किसी भी प्रकार का अंधविश्वास नहीं रखना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कक्षा नौवीं के छात्र मुकेश कुमार देवासी ने वृक्षों का महत्व बताते हुए एक शानदार कविता का पाठ किया, जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र, अध्यापक, और पीईईओ स्कूल के उप-प्रधानाचार्य रमेश जी गर्ग व किरण सिंह सहित ग्रामीण विक्रम सिंह, गुमान सिंह, रतन सिंह, राणसिंह, पाबू सिंह समेत गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

show more

Share/Embed