चंडीगढ़ से मनाली | कैसे जाये | कहा घूमे | रोहतांग परमिट | सम्पूर्ण जानकारी | Manali Complete Tour
Avi Vlogger Avi Vlogger
2.56K subscribers
34,888 views
591

 Published On Sep 27, 2022

चंडीगढ़ से मनाली | कैसे जाये | कहा घूमे | रोहतांग परमिट | सम्पूर्ण जानकारी | Manali Complete Tour

Hello Everyone,
आज मैं आपको घुमाने वाला हु मनाली वो भी 1 दिन में जी आप सही सुना एक दिन में भी हम मनाली घूम सकते सकते बशर्ते हमारा टाइम मनेजमेंट सही हो | जैसा की आपको पता है की हमने जो टूर की शरुआत की थी वो अजमेर से की थी तो पहले दिन हम पहुंचे थे चंडीगढ़ दूसरे दिन देर रात मनाली और तीसरे दिन हम निकल चुके है मनाली घूमने यु तो मनाली घूमने के लिए 1 महीना भी कम है क्योकि मनाली है ही इतनी खूबसूरत जगह लेकिन आज आप घूमेंगे मनाली वो भी एक दिन में
तो मनाली की सुबह की शुरुआत होती है THE GOMPA MANALI MONESTORY से जो की मॉल रोड के पास में है यहाँ कोई एंट्री चार्ज नहीं देना पड़ता है अगरआप बौद्ध धर्म को मानते है या नहीं भी मानते है फिर भी आप ये मोनेस्ट्री देख सकते है
मोनेस्ट्री देखने के बाद मैं निकल गया हिडिम्बा माता के दर्शन करने जो की मॉल रोड से 2 से 3 किलोमीटर की दुरी पर है यह एक प्राचीन मंदिर में से एक है यहाँ दर्शन के लिए आपको लम्बी लाइन में पड़ेगा और दर्शन करने के बाद पास में स्थित वन-विहार घूम सकते है जो की एक खूबसूरत जगह है
वन-विहार और हडिम्बा माता के दर्शन करने के बाद जैसे हे बहार निकलेंगे तो पार्किंग में बना है घटोत्कच मंदिर वो भी देख सकते है
हडिम्बा माता के मंदिर से 5-6 किलोमीटर की दुरी पर है वशिष्ठ जी मंदिर जहा गरम पानी का कुंड है ये मंदिर भी मनाली का प्राचीन मंदिर में से एक है इसी मंदिर के सामने बना है हनुमान जी का मंदिर वो जरूर देखना
वशिष्ठ जी मंदिर देखने के बाद वही से रास्ता जाता है जोगिनी वाटरफॉल का जो की 2 किलोमीटर का पैदल मार्ग है यहाँ आकर आपको प्रकति की असली खूबसूरती देखने को मिलेगी यहाँ घूमने 3 से 4 घंटो लग सकता है
जोगिनी वाटरफॉल घूमने के बाद आप सीधा मॉल रोड आकर मनाली का खूबसूरत मार्किट घूम सकते है और हां बातो-बातो में मनु मंदिर घूमना तो भूल गए तो भी हडिम्बा माता का मंदिर देखने के बाद जा सकते है
तो ये था हमारा एक दिन का टूर जिसमे हमने मनाली की सभी जगह देखी और आप भी इससे फॉलो करके एक दिन में मनाली घूम सकते है

#avivlogs #manali #tour #vlog #manalivlogs #rohtangpassmanali #ataltunnel #solangvalley #joganiwaterfall #waterfall

show more

Share/Embed