कॉंग्रेस विधायक अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह की यह है पूरी कहानी
4PM 4PM
6.33M subscribers
238,205 views
1.1K

 Published On May 16, 2019

4PM News Network
उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर रायबरेली जिला देश में गांधी खानदान की पारंपरिक लोकसभा सीट के लिए मशहूर है. इमरजेंसी के बाद इस सीट से 1977 में इंदिरा गांधी को जनता पार्टी के राजनारायण के हाथों हार मिली थी, लेकिन तीन साल बाद हुए चुनाव में कांग्रेस ने वापसी कर ली. तब से लेकर आज तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्ज़ा है. रायबरेली में छह विधानसभा सीटें बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली सदर, सरेनी, ऊंचाहार और सलोन हैं. लेकिन, कांग्रेस का गढ़ होने के बावजूद वर्ष 2017 तक रायबरेली सदर सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा नहीं रहा. वजह थी ‘विधायक जी’ के नाम से मशहूर अखिलेश सिंह. बाहुबली अखिलेश सिंह क्रिमिनल बैकग्राउंड होने के बावजूद यहां की जमीन पर पकड़ रखते हैं.


#DonAkhileshSingh #AditiSingh #RaebareliSadar

show more

Share/Embed