अष्टांग जीवन दर्शन गुरुकुलम (नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश) नर्मदाष्टक पार्ट 2
Dr. Khushboo sahu poetry and motivation Dr. Khushboo sahu poetry and motivation
989 subscribers
178 views
19

 Published On Feb 8, 2022

ॐ जीवन दर्शन गुरुकुलम , दृढ़ संकल्पित है, प्राचीन शिक्षा पद्धति को पुनः स्थापित करने के लिए । जैसा कि , हम सभी देख रहे हैं , आज के परिवेश में बच्चों को मोबाइल और टेलीविजन से ही फुर्सत नहीं मिलती । बच्चों को पता ही नहीं ,वेद क्या है , प्राचीन ग्रंथ क्या है , पुराण क्या है , यहां तक कि कुछ videos को हम देखते हैं ,तो पता चलता है , कि बच्चों को भगवान राम ,कृष्ण ,शिव के बारे में भी पता नहीं होता ,क्योंकि बच्चों को बताया ही नहीं जाता । परंतु ओम अष्टांग जीवन दर्शन गुरुकुलम में बच्चों को सभी विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ ,गीता पाठ ,वेद ,पुराण ,रामायण के पाठ,का भी हम उतना ही ध्यान रखते हुए इनका अध्ययन कर आ रहे हैं ! और हम देख रहे हैं ,कि मात्र 5 से 6 माह में ही बच्चों से गीता पाठ के साथ-साथ और भी इतना कुछ आने लग गया है । जिसकी हमने कल्पना की थी , वह सब हम देख भी रहे हैं ,हमारे बच्चे अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत में भी बात कर सकते हैं ।

show more

Share/Embed