Akhand Ramayan कंचन श्रीकृष्णा ने कराया श्रीराम चरित्र मानस रामायण का अखंड पाठ ! | India Bureau News
India Bureau News India Bureau News
2.24K subscribers
161 views
5

 Published On Aug 17, 2023

"राम चरित्र मानस" के अखंड पाठ से "अरुण कमल" ने शुरू की नयी जिंदगी की शुरुआत !

कंचन श्रीकृष्णा ने मुंबई के "व्यंजन हॉल" में कराया "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) का अखंड पाठ !

मुंबई, अँधेरी पश्चिम स्थित ओशिवरा पुलिस स्टेशन के पास व्यंजन हॉल में गत दिनों श्रीराम चरित्र मानस (रामायण) के अखंड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम" के आदर्शों पर चलने वाले फिलास्फर, पत्रकार और लेखक "अरुण कुमार कमल" ने २८ वर्षों के संघर्ष भरे "मुंबई वास" के बाद इस अखंड पाठ में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है भारत में सबसे पहले ऑनलाइन चैनल और दुनिया में सबसे पहले OTT की शुरुआत पत्रकार, लेखक और फिलास्फर अरुण कमल की थी। यही नहीं इससे पहले इन्होने मुंबई में लोकल केबल टीवी न्यूज़ चैनल की शुरुआत सबसे पहले की थी।

इस अवसर पर कथाकार ऋतुअल द्वारा परफॉर्म "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) के अखंड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन फिल्म प्रोडूसर "कंचन श्रीकृष्ण सिंह" द्वारा किया गया। जसमे "श्वेत निशा" तथा "उषा मौर्या" ने भी सहकार्य किया।

इस मौके पर फैशन डिज़ाइनर "दिया तिवारी" के अलावा हॉलीवुड ट्रेंड अभिनेता और लेखक "राकेश आनंद", निर्माता "एहसान एम्. के".राजस्थानी फिल्मों के प्रसिद्द अभिनेता "विक्की हाडा", "राजकुमार कनोजिया", कॉमेडियन "सुनील पाल", आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में व्यंजन हाल के सर्वेसर्वा "प्रमोद जी" का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने अखंड पाठ के बाद आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना की।

India Bureau News

show more

Share/Embed