सैम देवता जागर
गोरखनाथ धूणी अल्मोड़ा गोरखनाथ धूणी अल्मोड़ा
4.05K subscribers
13,096 views
221

 Published On Feb 17, 2023

इस जागर में सैम देवता की बन्दी कैसे हुई और कैसे बंदी खुली इसका वर्णन है बूढ़ा केदार जो बहुत शक्तिशाली था तंत्र मन्त्र विधा से पूर्ण था उसकी सेना बहुत विशाल और भयंकर थी , उसे सैम देवता के बारे में जानकारी मिलती है की एक स्थान है झांकर सैम जहाँ रोज एक स्थान पर एक सैम सभी की बिगड़ी बना रहा है लोगों की हर बात का खुलासा कर रहा है तो उसने सैम देवता को अपनी तंत्र विधा शक्तियों से बन्दी बना लिया है, सैम देवता की बन्दी होने के बाद उनकी धात (पूकार) अपनी बहन जगत माता, अपने संगी संगाती हरु देवता बरु देवता,लाटू देवता, भनारी देवता,अपने भांजे गोलू देवता को पढ़ती है ,सभी देवता एक पंचायत करके सैम देवता छुड़ाने गोलू देवता को भेज देते है
गोलू देवता भी बूढ़ा केदार बिछाएं जाल में फस जाते है और एक बंद कमरे में नमक के ढेर में गिर जाते है, 7 दिन 7 रात हो जाते है भूखें प्यासे वहाँ से निकल नही पाते, तब गोलू देवता अपने मामू हरु को हरिद्वार में धात मारते है की मैं यहां बन्दी बन गया हूँ अगर मुझे ज़िंदा देखना है तो मुझे छुड़ाने आओ तब सभी देवी देवता बूड़ा केदार को प्रस्थान करते है और गोलू देवता को छुड़ाते है फिर बूड़ा केदार को और उसकी सेना को मारते है अंत में सैम देवता को जिन लोहे की जंजीरों से बाधा था उसे तोड़ते है और सभी हरिद्वार को वापस आते है जय हो सैम देवता कृपा बनाएं रखना,
#song
#uttarakhandsanskriti
#love
#uttrakhandsanskriti
#funny
#gorkhnath
#gorkhnathmela2022
#gorakhnathji
#duet
#goludevta
#goludevtamandir
#goludevtatemple
#mata
#mayyamayya
#jagran
#jagar

#kumauniculture #kumaunijagar #goludevta #गुरूगोरखनाथ सैम देवता जागर,

show more

Share/Embed